Uncategorized

यातायात आरक्षक से गाली-गलौच एवं मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार..

हरिपथ || मुंगेली ||यातायात आरक्षक से मारपीट कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने वाले आरोपीयो को पुलिस ने आरोपी सौरभ यादव को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा भेजा गया न्‍यायिक अभिरक्षा मेंं एवं एक अपचारी बालक के विरूध्‍द की गई विधिसम्‍मत कार्यवाही तथा मोटरसाईकल की गई जप्‍त। थाना मुंगेली के आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 193/23 धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध।

पुलिस ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, 02 मई को प्रार्थी आरक्षक पारसमणी भास्कर ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया की दाऊपारा मुंगेली में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी की दौरान शाम 7 बजे बिना नम्बर हीरो स्प्लेण्डर मोटर साईकल से 4 सवारी सौरभ यादव, वरूण ठाकुर, सुमित यादव, एवं एक अपचारी बालक कोदवारोड की ओर से आकर दाऊपारा में यातायात को बाधित किये एवं मेरे द्वारा मोटरसाईकल को किनारे लगाने हेतु कहने पर तेजी से एक्सीलेटर बढाकर शोर करने लगे एवं मुझसे गाली-गलौच एवं मारपीट किये है, कि रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 193/23 धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में कार्यवाही करते हुए थाना मुंगेली द्वारा आरोपी सौरभ यादव, अपचारी बालक को गिरफ्तार कर मोटरसाईकल जप्‍त किया गया । आरोपी सौरभ यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजते हुए अपचारी बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

error: Content is protected !!