आस्थाउत्सवछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

बाबा गुरु घासीदास जयंती के पूर्व संध्या निकलेगी सतनाम रैली…

हरिपथमुंगेली7 दिसंबर  बाबा गुरु घासीदास जयंती के  पूर्व संध्या नगर के सतनाम भवन दाउपारा से  भव्य शोभा यात्रा निकली जायेगी। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गुरु रुद्रकुमार एवं स्थानीय विधायक पुन्नू लाल मोहले अतिथि सामिल होंगे।

मुंगेली – 17 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास जयंती पूर्व मंगलवार को  जिला स्तरीय सतनाम रैली का आयोजन होगा। रैली  सतनाम भवन दाउपारा से प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण करते हुए  पुल पारा, बडा बाजार, नंदी चौक, हेमू चौक, पड़ाव चौक, बालानी चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, होते हुए सतनाम भवन मे समाप्त होंगी।

इस अवसर पर समाजिक  पूर्व मंत्री गुरू रूद्रकुमार  एवं गुरू मनहरण गुरू गोसाई गुरूद्वारा खपरीपुरी धाम भी शिरकत करेगे ।  18 दिसबर गुरू पवर् के अवसर
पर पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं लोक कलाकारो की प्रस्तुती सहित अन्य  रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे ।

error: Content is protected !!