Uncategorized

ग्रीष्मकाल में गौठानों में पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें – कलेक्टर

हरिपथ ||मुंगेली|| 26 अप्रैल 2023// कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि ग्रीष्मकाल में पशुओं के लिए गौठानों में चारा-पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गौठानों में पानी की उपलब्धता हेतु खराब हुए बोरवेल्स की मरम्मत कराने और आवश्यकता के अनुसार बोर खनन कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर राहुल देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के शतप्रतिशत पूर्ण होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ सर्वेक्षण कार्य में लगे पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य था, जिसे तय समय-सीमा में पूरा किया जाना था। बैठक में उन्होंनेे विभागवार बारी-बारी से जिले में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में संभावित प्रवास को लेकर सभी अधिकारी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने 01 मई को मजदूर दिवस के मौके पर बोरे बासी खाने की जिलेवासियों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह पारम्परिक भोजन है। विशेषकर गर्मी में बोरे बासी खाकर मजदूर काम पर निकलते हैं। श्रमिक दिवस पर इसका स्वाद लेकर हम श्रम के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करें।
कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और सत्यापन कर पात्र आवेदनों को स्वीकृती कार्य में तेजी लाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

इसी तरह नगर पंचायतों में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के संबंध में भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को ग्राम लिम्हा के रीपा में कार्य शीघ्र शुरू कराने तथा जिले के सभी रीपा का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

उन्होेंने एफसीआई में चावल जमा तथा आबंटन की स्थिति, खराब सड़कों की मरम्मत और स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों की तैयारी और ईव्हीएम मशीन के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की और अविभाजित नामांतरण तथा सीमांकन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला चिकित्सालय में जनरेटर, गार्डन में लाईटिंग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जर्जर स्कूलों भवनों की मरम्मत, कृषकों को ऋण वितरण, केसीसी कार्ड, निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल, समितियों में बीज भंडारण, जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान टूटे सड़कों का मरम्मत, श्रम विभाग की योजनाओं, वन अधिकार पट्टा, मोबाईल मेडिकल यूनिट, श्री धन्वंतरी योजना, गोधन न्याय योजना का जिले में क्रियान्वयन, आत्मानंद स्कूल में बच्चों की भर्ती पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने, काॅल सेंटर के प्रकरण, खेलो इंडिया फुटबाल प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षक व खिलाड़ियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!