न्यूजप्रशिक्षणलोरमीवनविभाग

वन कर्मचारियों का बीट जांच प्रशिक्षण: चंदुपारा बीट क्षेत्र भ्रमण…

हरिपथ;लोरमी-मुंगेली वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र में  वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशानुसार 26 अगस्त को वन कर्मचारियों हेतु बीट जांच प्रशिक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन परिसर चंदूपारा कक्ष क्रमांक 534 में किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में नियमित बीट निरीक्षण की प्रक्रिया, प्रपत्रों का संधारण, वन अपराधों की रोकथाम तथा क्षेत्रीय कार्य की गुणवत्ता में सुधार करना था।

कार्यक्रम में कर्मचारियों को बीट पुस्तिका, आवश्यक रजिस्टरो का संधारण, वन अपराध अभिलेख तथा अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों के संधारण की जानकारी दी गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान वृक्ष प्रजातियों की पहचान, वन सुरक्षा उपाय तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम संबंधी पहलुओं पर विशेष बल दिया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त कि वे प्राप्त प्रशिक्षण को अपने दैनंदिन कार्यों में लागू कर वन क्षेत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण में प्रभावी योगदान देंगे। इस अवसर पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर एवं अन्य सामिल।रहे।

error: Content is protected !!