अवैध शराबक्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

बाईक सहित दो कोंचियों को आठ लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

हरिपथ:लोरमी– पुलिस ने बाईक से अवैध शराब परिवहन 08 लीटर महुआ शराब किमती 1600/- एवं 01 नग होंडा साइन मोटर सायकल किमती 50,000/- रु जप्त कुल जुमला 51600/-(इनक्यावन हजार छः सौ ) को जप्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि 1 अक्टूबर  को मुखबीर सूचना मिला कि 02 व्यक्ति मोटर सायकल में शराब लेकर परसवारा से विचारपुर की ओर जा रहे हैं की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुआ मुखबिर के बताये हुलिया के आधार पर आम बगीचा डिडौल रोड पर घेरा बंदी कर 02 व्यक्तियों क़ो पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर ओमप्रकाश शिकारी पिता संतोष शिकारी उम्र 19 साल, संतोष शिकारी पिता केशो शिकारी उम्र 40 साल साकिन शिकारीडेरा (परसवारा )बताये जो मोटर सायकल क्र. सीजी 28 ई 0449 में एक थैला में 08 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे थे जिसका परिवहन करने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया. आरोपीगण के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी 28 0449 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण के विरूद्ध थाना लोरमी मे अपराध क्र. 537/25 धारा 30 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया जो रिमांड प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया।

पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (IPS) के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नवनीत पाटिल के निर्देशन में नवरात्रि व दशहरा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये असमाजिक तत्वों व अवैध जुआ, सट्टा, शराब परिवहन, बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने प्राप्त निर्देशन पर सफलता मिली।

 उक्त कार्यवाही में निर्मल घोष, मनोज नेताम, भाईराम साहू व साइबर टीम से  नरेश यादव,  भेषज पाण्डेकर की भूमिका रहा।

error: Content is protected !!