मिक्स मार्सल आर्ट्स स्पर्धा में क्षेत्र के खिलाड़ी राजकमल का राष्ट्रीय स्तर पर चयन ,लखनऊ (यूपी ) में एमएमए चैंपियनशिप में दिखाएंगे जौहर…

हरिपथ ||मुंगेली/ लोरमी|| 24 अप्रेल क्षेत्र के मिक्स मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी राजकमल टोंडे का उत्तरप्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धा में खेलते नजर आयेंगे। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने भिलाई में सिल्वर मेडल जीतने पर एमएमए चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर के लिये चयन हुआ।
लोरमी क्षेत्र के छोटे से ग्राम गोविंदपुर निवासी राजकमल जिला के एकमात्र मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ी है,जिसका राष्ट्रीय स्तर के इस खेल उनका चयन हुआ है। महज 15 वर्ष के इस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र का रोशन किया है,बल्कि खेल में सुनहरे भविष्य को साकार करने के लिये उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
खिलाड़ी राजकमल टोंडे ने छत्तीसगढ़ एमएमए चैंपियनशिप दुर्ग-भिलाई के वोरियरस् अकैडमी में 15 अप्रैल को आयोजित हुआ जिसमें राजकमल ने 56 किलो ग्राम मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये बिलासपुर के खिलाड़ी अखिलेश रात्रे को पराजित करके रजत पदक प्राप्त किया।
गौरतलब है, राजकमल मुंगेली जिले के पहले एमएमए फाइटर है जिनका चयन राष्ट्रीय एमएमए चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह स्पर्धा उत्तर प्रदेश (लखनऊ) में 15 मई से 21 मई 2023 को आयोजित होगी। वे अभीतक छतीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा, भिलाई, दुर्ग के अलावा महराष्ट्र के पुणे व पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपना हुनर का लोहा मनवा चुके है।
राजकमल न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल के 11 वी के छात्र है,इसके आलाव नगर के हुनर स्पोर्ट्स क्लासेस से जुड़ा है। उनके राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर स्कूल के राजेन्द्र पाटकर एवं नरेंद्र पाटकर सहित, लोरमी के नोडल अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, उनके कोच- शिवनारायण भास्कर, ओमप्रकाश वंदे, पुनदास पाटले, देवराज वंदे, इतवारी कुर्रे, पुन्नीलाल जांगड़े, टामेश जोशी ने हर्ष व्यक्त किये है।