राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में – विधायक पुन्नूलाल मोहले
हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ राजस्व पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल बीसवें दिन भी जारी है मुंगेली आगर खेल परिसर में हड़ताल में बैठे पटवारी संघ के मांगो का समर्थन करने मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले पहुचे ।
पटवारी संघ से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व पटवारी संघ की आठ सूत्रीय मांग को राज्य सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए दुखद है कि शासन बीस दिन बीतने के बाद भी बात करने को तैयार नही ये बहुत बड़ी विडंबना है जबकि सरकार को अपने कर्मचारियों का ध्यान रखना चाहिए और इनकी छोटी छोटी ही सही लेकिन आवश्यक मांग को तो पूरा करना चाहिए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोहले ने कहा कांग्रेस जनघोषणा पत्र में बड़े बड़े चुनावी वादे कर सरकार में आई और कोई वादे पूरे नही करते हुए केवल वादाखिलाफी ही कर रही है,शासन को समझना चाहिए खेती का समय है बच्चो के एडमिशन का समय है ऐसे में पटवारी संघ के हड़ताल से न तो किसानों का काम हो रहा न ही बच्चों का जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बन पा रहे,सभी परेशान हो रहे हैं तो इनकी मांग पूरी कर जल्दी काम पर वापस लौटाये। और हमारी सरकार जब बनेगा तो जो जायज मांगे है उनको पूरी करेंगे।