पत्नी, पुत्र ने मिलकर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद हत्या जैसे जघन्य अपराध का रूप ले लिया…. नाबालिक पुत्र सहित पत्नी, पुत्र, बेटी, बहु गिरफ्तार

हरिपथ न्यूज ..मुंगेली/लोरमी– ग्राम गोल्हापारा में मिले पूर्व सरपंच की लाश की गुत्थी पुलिस ने चौबीस घण्टे के अंदर सुलझाने का दावा किया है। मृतक के पत्नी व बड़े पुत्र ने अपने पिता की मिलकर हत्या करने का आरोप है। परिजन शराब के नशे में आये दिन विवाद करने से त्रस्त थे। मृतक अपने भाई बहु के साथ वारदात के दिन विवाद कर मारपीट किया था? उससे नाराज थी पत्नी ने आवेश में आकर जघन्य अपराध को अंजाम दे दिये। हत्या में प्रयुक्त रापा, प्रत्युक्त कार को जब्त कर हत्या के मुख्य आरोपी पत्नी भारती साह 40 वर्ष, बड़े पुत्र विकास साहू 22 वर्ष, बहु ज्योति साहू 20 वर्ष , बेटी रजनी साहू 20 वर्ष सहित एक नाबालिक पुत्र सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रेल को एसडीओपी माधुरी धिरही एवं चिल्फ़ी थानेदार सुशील कुमार बंछोर ने 17 अप्रेल को मिली ग्राम गोल्हापारा में मिली पूर्व सरपंच व गोड़खामहि मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री शत्रुहन साहू 45 वर्ष पिता बंशी साहू की लाश मिली थी। मामले की खुलासे करते हुये एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मृतक का अपने परिवार वालों से आये दिन विवाद करता था, पत्नी, पुत्र एवं अन्य रिस्तेदारो से विवाद होते रहते थे,जिसका थाने में रिपोर्ट दर्ज है।
रविवार 16 अप्रेल को मृतक शराब के नशे में घर आया और अपने पड़ोसी भाई बहु के साथ विवाद के साथ मारपीट करने लगा। मामला था, पूर्व में अपने भाई के स्कार्पियो वाहन में आग लगा देना। सोमवार को रात 12 बजे विवाद करने के बाद मृतक घर मे सो रहा ,तभी पत्नी भारती साहु 40 वर्ष के साथ मारपीट करने लगा तब आरोपी पत्नी ने पास में रखे फावड़ा (रापा) से सिर पर वार कर दिये,जिसमे उसके बड़े पुत्र विकास 22 वर्ष ने इस घटना को अंजाम दिया । इस वारदात में मृतक की घटना स्थल पर ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।
मृतक के हत्या में परिवार — हत्या के बाद आरोपी बड़े पुत्र ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपने पिता की लाश को उठाकर अपने निजी कार सीजी 10 एफ ए 5389 में पीछे सीट में रखकर समीपस्थ ग्राम गोल्हापारा में सड़क किनारे फेंक दिए। पुलिस ने कार में रखे लाश को पीछे सीट पर गिरे रक्त को फॉरेंसिक टीम ने सेम्पल लिये।

ऐसा सामिल हुआ परिवार गर्भवती बहु भी -जब लाश को ठिकाने लगाकर घर लौटे तो मृतक की बेटी व बहु गाड़ी के आवाज से उठ गये। जिसे उन्होंने घटना के बारे में अवगत कराया। कार में गिरे खून व बेड में गिरे मृतक के खून के निशान को घटना स्थल पर गिरे मृतक के रक्त को साफ कर साक्ष्य छिपाने में बेटी रजनी 20 वर्ष बहु ज्योति साहू 20 वर्ष ने सहयोग किया। बताया जा रहा आरोपी बहु 6 माह की गर्भवती है।
पारिवारिक विवाद ने अपने पति और पुत्रों को हत्या करा दिया? गौरतलब है,की सोमवार को ग्राम चिल्फ़ी के पूर्व सरपंच शत्रुहन साहू के शव मिलने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई। थानेदार ने ग्राम में तत्काल मुखबीर को सक्रिय किये जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लग गई। गाँव मे रात में मृतक के साथ झगड़ा का हल्ला पूरे गाँव मे जिसकी चर्चा आम हो गयी थी। जिससे पुलिस ने सोमवार को जैसे ही मृतक की अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। पुलिस ने परिजन को तत्काल मौके से हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ करने बुलाया और हत्या का राज परत दर परत पुलिस ने खुलवा लिये। इस हत्या वाले मामले में पत्नी की भूमिका व बडे बेटे की मुख्य रही। बाकी अन्य मामले को दबाने में लगे रहे। पुलिस ने बताया कि बार बार सवाल से पत्नी स्वयं राज खोल दिये।

मृतक की राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के कारण जल्द ही इस अंधे कत्ल से पर्दा हटना चाहती थी? मृतक विपक्ष दल होने के वजह से किसी भी राजनीतिक रंग लगने से पहले ही इस हत्या के ऊपर से चौबीस घण्टे के अंदर खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिए। पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है,हाल ही में मृतक ने अपने ही भाई के स्कार्पियो वाहन में आग लगाने के आरोप के मामले पुलिस ने अपराध दर्ज किये थे।
सोमवार की सुबह आरोपी पत्नी ने अपने ससुर व परिजन को अपने पति को रात में नही लौटने का झूठ बोलकर मामले को छुपाया। भारती साह 40 वर्ष, बड़े पुत्र विकास साहू 22 वर्ष मामले में मुख्य आरोपी बनाया है,जिनके खिलाफ धारा 302 व बहु ज्योति साहू 20 वर्ष , बेटी रजनी साहू 20 वर्ष सहित एक नाबालिक पुत्र को मामले साक्ष्य मिटाने के आरोप में धारा 201,34 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। जिसमें नाबालिक को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा।