धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी

अनुठी पहल:पुरखों की याद में ग्रामीणों ने जलाए ने दीये..

हरिपथ:लोरमी:-20 अक्टूबर  छोटी दीपावली के अवसर पर *एक दीया पुरखा के सुरता म* थीम पर आयोजित क्षेत्र और गांव में पहली बार सामूहिक रुप से दोनो मुक्ति धाम में दीपदान उत्सव का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम गांव के दिवगंत हुए पुरखो के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात सभी सतलोकी/स्वर्गवासी हुए पुरखो को याद करते हुए उनके द्वारा गांव को दिए योगदान को स्मरण करते हुए नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सरपंच प्रतिनिधि त्रिलोक कोशले ने पुरखों को नमन करते हुए कहा कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति गांव की विकास में भागीदार होता है

जिस प्रकार इन दिवगंत आत्माओं ने अपने जीवन काल तक गांव को बहुत कुछ दिया है। जिसके हम सभी ऋणी है।पुरखों के द्वारा गांव में किए गए उपकृत कार्य हमारे लिए मार्गदर्शन का काम करती है। हम सभी को उनके द्वारा किए कार्य से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में निर्वहन भी करना चाहिए।यहीं उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

आज आप सभी ने सामूहिक रूप से इस पुनीत कार्य में सहभागी के रुप सहयोग और आशिर्वाद दिया है इसके लिए समस्त ग्रामवासियों का आभार जताते हुए बात कही।

मालिक यादव ने कहा कि पुरखों को दीपदान करने का मुख्य महत्व उनकी आत्मा की शांति के लिए है,ताकि वे मोक्ष प्राप्त कर सकें और उनकी आत्माओं को शांति मिले। दीपदान अंधेरे को दूर करता है, जिससे पूर्वजों को उनके आगे के सफर में मार्गदर्शन मिलता है और वे प्रसन्न होते हैं।कार्यक्रम का संचालन भुनेश्वर रावल पंच व आभार सोन दास बंजारे ने किया।

इस अवसर पर मुख्य उपसरपंच तारण दास, रूप चंद्रबली चतुर्वेदी,गिरवर कोशले,हेमंत खांडेकर,अश्वाराम अनंत,मालिक राम यादव,रामकुमार साहू पंच,रेशम कोशले पंच,ओमप्रकाश चतुर्वेदी,धरम कोशले, सुरेश कुर्रे,मेलन यादव,रामेश्वर साहू,राजेश निषाद,शिवदयाल यादव पंच,योगेश कांत,भागवत रात्रे,कोमल कुर्रे, कुंजल निषाद,प्रहलाद साहू,दिनेश साहू, प्रकाश गायकवाड,कन्हैया मोहले,नोहर बांधे, संतोष घृतलहरे,गजेंद्र कुर्रे,करन यादव,दउवा यादव, हेमचंद साहू गणेश यादव,राजेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!