सीएम, डिप्टी सीएम को गुरुघासीदास जयंती में शामिल होने सीमित ने किये आमंत्रित…

हरिपथ–लोरमी– 12 दिसम्बर सतनामी कल्याण समिति बंधवा (लालपुर) के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव को 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर आमंत्रित किया गया।

गौरतलब है,की लालपुर में बाबा गुरुघासीदास जंयती पर प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री सामिल होने है,इस वर्ष भी समाज के आमंत्रण में आएँगे!
एक दिन पूर्व की एसपी कलेक्टर ने हेलीपेड एवं आवश्यक तैयारी यो का जायजा लिए थे।

रायपुर में आमंत्रित करने वाले में अध्यक्ष सतनामी कल्याण समिति बंधवा(लालपुर)- फणीश्वर पाटले, राजमहन्त – भुवनेश्वर पात्रे , डीएल.भास्कर, रामेश्वर बंजारे रामकुमार पात्रे, राज पाटले, संत पात्रे, गौकरण भास्कर , करण खाण्डे , रोहित घृतलहरे , तिरीथ खूंटे, अशोक घृतलहरे, रमेश डहरिया, मनोज पात्रे, संतोष धृतलहरे, दिनेश कुर्रे, गोवर्धन जांगड़े, लोकेश्वर पाटले, राजेंद्र टंडन हर्षनेश पात्रे सहित अन्य सामिल रहे।