क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीवाहन

पुलिस ने बाईक चोर(आरोपी) को किया गिरफ्तार..आरोपी के खिलाफ तखतपुर,मुंगेली थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज..

हरिपथ:मुंगेली-पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न थाने बाईक  चोरी करने वाले आरोपी को धरदबोचा हैम आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू से चोरी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी-28-4135 को  आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 141/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत जप्त कर गिरफ्तार  किया गया।आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के खिलाफ लालपुर के आलवा मुंगेली, तखतपुर में आपराधिक मामले दर्ज है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  02.10.2025 को प्रार्थी सरोज कुमार पिता देवनाथ चतुगोष्ठी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कंतेली थाना लालपुर जिला मुंगेली (छ.ग.) थाना लालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.09.25 को रात्रि करीबन 10 बजे वह अपना दुकान बंद कर अपने घर जाकर मो.सा. क्रमांक सीजी-28-4135 परपल काला रंग किमती लगभग 14,000/- रू को घर के सामने आंगन में खडी कर, खाना खाकर सो गया। रात्रि करीबन 02.30 बजे उठकर देखा तो आंगन मंे रखे मेरा मोटर सायकली नहीं था और सामने लोहे का गेट खुला था। आस पास रोड तरफ देखा एवं पतासाजी किया किन्तु उक्त मोटर सायकल नहीं मिलने पर प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 141/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/लालपुर एस.आर. धृतलहरे सेे मार्गदर्शन प्राप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी एवं मशरूका बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस.आर. धृतलहरे से मार्गदर्शन प्राप्त कर अज्ञात आरोपी व चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी किया जा रहा था। दिनांक 03.10.2025 को थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटर सायकल चालक को रोककर वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त वाहन चोरी का होना बताये जाने मौके पर वाहन क्रमांक सीजी-28-4135 परपल काला रंग को आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू से तथ्यात्मक पूछताछ करने पर ग्राम कंतेली के एक घर के आंगन से मोटर सायकल चोरी करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शंभू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम राजपुर थाना लालपुर हाल वार्ड क्र.03 माखन बाडा मगरपारा थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.) को  को विधिवत गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया का पूर्व अपराधिक रिकार्ड ICJS पोर्टल में चेक किया गया जिसके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली अपराध क्रमांक 328/2024 धारा 303(2), 329/2024 धारा 303(2),317(2),3(5) एवं 331/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा तखतपुर में अपराध क्रमांक 423/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, सउनि. दिलीप प्रभाकर,  राजकुमार जांगड़े, आरक्षक गुलाब रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!