Crime/policeन्यूजमुंगेली/ पथरिया

डीजे साउंड मे नाचने को लेकर युवक के प्राण घातक हमला करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मामूली विवाद- डीजे में डांस करने को लेकर हुए विवाद में चार आरोपियों ने युवक को चाकू से गोदकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया।

हरिपथमुंगेली/पथरिया – 21 अप्रेल ग्राम भावरकछार ( गांधीरवाडीह ) में डीजे में डांस युवक पर चाकू से प्राणघात हमला कर खून से लतपत कर दिया गया। जिससे युवक की मौत हो गई है

पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार को सोनल ध्रुव के घर ग्राम भावरकछार में छट्टी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। ग्रामीण एंव सामाजिक पारिवारिक लोग उपस्थित रहे। जिसमे मृतक युवक दुर्गेश ध्रुव ग्राम बगबुड़वा भी अपने परिवार के साथ छट्टी के आयोजन मे शामिल होने आया था।

देर रात लगभग 8 बजे छट्टी घर मे खुशहाली के लिए डीजे साउंड लगाया गया था, जिसमे सभी लोग डांस रहे थे। तभी आरोपी युवराज उर्फ़ मोनू पटेल पिता सुरेश ग्राम जेवरा, बसंत निषाद पिता देवकरण जेवरा, देवा विश्वकर्मा पिता मनभोज जेवरा, कृष्णा कैवर्त जेवरा के साथ डीजे साउंड मे नाचते समय धक्का मुक्की
होने के कारण उनके बिच हाथपाई हो गया। जिससे आरोपियों द्वारा मृतक दुर्गेश को थोड़ी दूर ले जाकर मारपीट करते हुए आरोपी युवराज द्वारा चाकू से युवक के पेट मे प्राणघात हमला कर मौके से फरार हो गया। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पथरिया लाया गया। ईलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पांचनामा कर पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

ऑनलाइन चाकू मंगाया– ज्ञात हो आरोपी युवराज पटेल ने ऑनलाइन के माध्यम से दिन शुक्रवार को ही चाकू लिया गया। जिसे वह अपने साथ लेकर छट्टी कार्यक्रम मे लेकर आया हुआ था। उसी चाकू से उनसे युवक पर हमला कर दिया गया।

घटना की सुचना पर पथरिया पुलिस मर्ग क़ायम कर अपराध दर्ज कर किया गया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल के दिशा निर्देश पर पथरिया एसडीओपी नवनीत पाटिल के निर्देश पर पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर आरोपियों की तलाश के लिए ग्राम जेवरा पहुंचे जहाँ आरोपियों के घर मे घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

पुलिस ने बताया की आरोपी युवको द्वारा घटना करने के बाद वारदात मे उपयोग किये गए चाकू को झाड मे छीपा दिया गया था जिसे जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया।

कार्यवाही मे उपनिरीक्षक धनुष पाटले, एसआई पुहकल सिंह ठाकुर, नोखेलाल, मुकेश कुर्रे, ओमप्रकाश राजपूत, राजीव पटेल, हालिश गेंदले, अश्वनी पूर्बीया, धर्मेंद्र यादव, रहे।

एसडीओपी – नवनीत पाटिल पथरिया थाना क्षेत्र मे हत्या की घटना घटित हुई है, घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 302 के तहत अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेजा गया।

error: Content is protected !!