पुलिस ने जुड़ा फड़ में दिया दबिश: आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी सहित 2 लाख 78 हजार के मशरुका जप्त..

हरिपथ: बेलगहना – 31 दिसंबर जंगल में संगठित रूप जुआ खेलने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार कर 118700 रू . 07 नग मोबाईल , 03 नग मोटरसायकल कुल मशरूका 278700 जब्त कर संगठित अपराध BNS धारा 112 के तहत की गई कार्यवाही चौकी बेलगहना अपराध कमांक 00 /2025 धारा- 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम धारा – 112 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज।

जप्ती – नकदी रकम 118700 रू . 52 पत्ती ताश, एक बोरी फटटी. 07 नग विभिन्न कंपनियों क मोबाईल 03 नग मोटरसायकल कुल मशरूका 278700 रू.

पुलिस ने विवरण बताया कि प्रहार अभियान के तहत अवैध कार्यं पर पुर्ण अंकुश लगाने हेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशो के परिपालन में आज दिनाक 31.12.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अर्चना झा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय के दिशा निर्देशन पर बेलगहना पुलिस के द्वारा आज शाम बगघरा जंगल में रेड कार्यवाही कर घने जंगलों के बीच ताश से काट पत्ती नाम जूआ खेल रहे 08 ज्आडियान
1-यश कमार गंधर्व पिता लखनलाल गंधर्व उम्र 42 वर्श निवासी कोनचरा चौकी बेलगहना
2-अंसार अंसारी पिता निसार अंसारी उम्र 25 वर्श निवासी पडरापथरा चौकी बेलगहना
3-अविनाश श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 21 वर्श निवासी बेलगहना चौकी बेलगहना .
4-अमित यादव पिता स्व श्यामलाल यादव उम्र 23 वर्श निवासी बेलगहना चौकी बेलगहना
5-रितेश पटेल पिता कलितराम पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी बेलगहना चौकी बेलगहना
6- रंजित गिरी पिता सालिकराम गिरी उम्र 25 वर्श निवासी सेमरिया थाना कोटा
7- राजकमार रजक पिता सुमन सिंह रजक उम्र 35 वर्श निवासी टेंगनमाडा चौकी बेलगहना
8- दीपक बिनकर पिता मानिकलाल बिनकर उम्र 24 वर्श निवासी बेलगहना चौकी बेलगहना जिला बिलासपर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जुआ एक्ट कार्यवाही में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल नकदी रकम 118700 रू . 52 पत्ती ताश, एक बोरी फटटी. 07 नग विभिन्न कंपनियों क मोबाईल 03 नग मोटरसायकल कल मशरूका 278700 रू.को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ.ग. ज्आ प्रतिशेध अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है ।
प्रकरण में गिरप्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की अनवर उर्फ़ टीपु खान जो ग्राम खोंगसरा निवासी चौकी का गुण्डा बदमाश है, अपने साथी एवं गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में पूर्व जुआ के कई मामले में चालान हुए प्रकाश केवट एवं राजकुमार रजक के साथ मिलकर बिलासपुर एवं गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के सरहदी इलाकों में संगठित रूप से जुए का संचालन करता है मामले में रेड कार्यवाही के दौरान अनवर उर्फ टीप् खान एवं प्रकाश केवंट फरार हो गये है, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पकड़े गये अंधिकाश आरोपियों पूवं में भी जुए के मामले में पकड़े गये है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी हेमंत सिंह. सउनि भरतलाल राठौर, आरक्षक अंकित जायसवाल, धीरज ईश्वर नेताम, सुनील पटेल,लारंग साय करकटटा जायसवाल का भूमिका रही।



