बाईक से अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन किया जप्त..

हरिपथ; मुंगेली–थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र मे अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते 01 आरोपी के कब्जे से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर कीमती 20000 रूपये जुमला कीमती 22480 रूपये को जप्त किया गया। शराब तस्कर के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 376/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि 21 अगस्त कोमुखबीर सूचना पर बुधवारी बाजार मुक्तिधाम मुंगेली के पास घेराबंदी कर शत्रुहन देवांगन पिता सालिक उम्र 40 वर्ष निवासी निवासी सारथी मोहल्ला मुंगेली को मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर से अवैध रूप से देशी मदिरा शराब रखकर शराब परिवहन करते पकड़े, जिसके कब्जे से एक मटमैला रंग के बेगनुमा थैला मे रखे 31 पाव (5.580 एम .एल.) देशी मदिरा शराब कीमती 2480 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर कीमती 20000 रूपये जुमला 22480 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 376/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.08.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा चलाये जा रहे
अभियान के तहत जुआ,सट्टा,अवैध शराब ब्रिकी एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष
क नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मंयक तिवारी के कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल द्वारा संयुक्त रूप सेे
कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, उपनिरी.गिरजाशंकर यादव, आरक्षक गिरीराज सिंह, हेमसिंह, टेकसिंह साहू, योगेश यादव, भागवत साहू का सराहनीय योगदान रहा।