सन्त चिन्मयानन्द बापू की श्रीराम कथा लोरमी में हो-धर्मजीत सिंह
हरिपथ न्यूज –कवर्धा… 28 मार्च संत चिन्मयानंद बापू के कथा पंडरिया तहसील के ग्राम गंडई में आयोजित श्री राम कथा में विधायक धर्मजीत सिंह एवं लोरमी के श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ सन्त चिन्मयानंद श्रीराम कथा का श्रवण करने पहुँचे।
बापू ने श्रीराम के चरित्र एव उनके आदर्शों को लेकर विस्तार पूर्वक रामायण के पात्रों का सुमधुर मंत्रमुग्ध करने वाले प्रवचन दिये। उन्होंने कहा कि श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनने में के लिये आदर्शवान होना आवश्यक है। प्रभु ने रावण को सर्वनाश कर दिये। श्रीराम भारत के कण कण में है, इनकी आप श्लोकों को आत्मसात कर लेने से जीवन सफल हो जायेगा। श्रीराम ने रामराज्य की स्थापना किये।
इस अवसर मंच में धर्मजीत सिंह का सम्मान किया गया। अपने उदबोधन में श्री सिंह ने कहा की ये हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि आप जैसे संत के श्री मुख से हमे राम कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है, साथ ही उन्होंने लोरमी में आपके कथा हो अपनी इच्छा जाहिर की और उन्होंने लोरमी मानस मंच में हो रहे 70 लाख की लागत से निर्माणाधीन शेड के बारे में बताया जिसकी प्रसंशा मंच से सन्त बापू ने किये। इस अवसर पर उनके साथ देवेंद्र गुप्ता, नीतेश पाठक, महेंद्र खत्री, राजमन सिंह, सत्यजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।