आस्थाउत्सवकथाकवर्धाछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

स्वामी शिवानंद का दर्शन करने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़…

हरिपथमुंगेली/लोरमी-15 दिसम्बर  ग्राम अमलीडीह (बोधापारा ) में श्री सिद्धबाबा आश्रम के स्वामी शिवानन्द के आगमन पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कीर्तन के साथ आतिशी सत्कार हुआ।

आश्रम परिवार के शिष्य आदित्य सिंह ठाकुर नवनिर्मित के मकान में पदार्पण हुआ। सद्गुरु कृपा काम्प्लेक्स  स्वामी जी का बोधापारा  से ठाकुर निवास भव्य झांकी कीर्तन मंडली सहित कलश यात्रा निकला गया।पूज्य श्री का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।

हनुमान चालीसा कर सभी भक्तों ने स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किये।बताया गया की लोरमी के बाबा घाट आश्रम एवं श्री सिद्ध बाबा आश्रम बिचारपुर जो की बेलगहना आश्रम से सब्द्ध है, स्वामी जी के मार्ग दर्शन में संचालित हो रहा है।

आये हुये अतिथियों का ठाकुर परिवार द्वारा गमछा श्रीफल भेटकर सभी अतिथियों को भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!