लोरमी

दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कोतरी में संपन्न ..


हरिपथ न्यूज .. लोरमी ..25 मार्च शाला में बच्चों की देखभाल और शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा के अनेक बिंदुओं का विस्तार से जानकारी सामान्य रूप में होना बहुत जरुरी है।बच्चों को बचपन से ही सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से समझ बढ़ाना आज के समय में अति आवश्यक है।इन्हीं बातों को लेकर सुरक्षा का संस्कार शाला के एक एक शिक्षक को दिया गया।जिसके तहत सेमरसल,कोतरी, गैंजी,सेमरापारा, पठारीकापा, खेकतरा संकुलों के अंतर्गत प्रत्येक शाला से निर्धारित शिक्षकों को दो दिनों तक अनेक सत्रों में प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिए।

मास्टर ट्रेनर के रूप में कोतरी संकुल समन्वयक गिरीश क्षत्री व गैंजी संकुल समन्वयक रामकुमार कश्यप रहे।वहीं सत्र को संबोधित करते हुए दोनों ट्रेनरों ने उच्च कार्यालय से प्राप्त बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल राजकुमार कश्यप और अरविंद पाण्डे मसना ने सरस्वती पूजन व राज्यगीत के साथ की।वहीं शिक्षकों से बातचीत करते हुए राजकुमार कश्यप ने ट्रैफिक व्यवस्था,मलेरिया,भूकंप,कृमि नियंत्रण, लू लगना,रक्तदान,हेलमेट की आवश्यकता,चक्कर आने पर उपाय,हार्टटेक,चक्कर आने पर उपाय, आंधी तूफान, बाढ़ से बचाव,नारी सुरक्षा,बाल अपराध, नशा मुक्ति,समय प्रबंधन सहित रक्तदान और पौधारोपण के संबंध में जागरूकता पैदा करने वाले बिंदुओं को बढ़िया से समझाया।

पेड़ पानी प्लास्टिक थ्री पी मॉडल पर वर्ष में चार चार महीने कार्ययोजना बनाकर काम करने को आह्वान किया।
बीच बीच में प्रेक्टिकल करके बताया गया। अग्निशामक यंत्रों,सर्पदंश से बचने के उपायों पर भी चर्चा किया गया।रस्सी बंधन के तरीके भी बताए गए।प्रेरणा गीतों के माध्यम से शिक्षा प्रद बातें प्रस्तुत की गई। पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो अभियान के संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने आने वाले बरसात में सबको पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।शिक्षक संजय कौशिक शिक्षक गैंजी ने वैज्ञानिक ढंग से अनेक बातों का प्रस्तुतिकरण किया।रविंद्र वैष्णव ने शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।सत्रों का संचालन सहायक शिक्षक तामेश्वर कश्यप ठरकपुर ने किया।वहीं इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त विभिन्न शालाओं के नए नए शिक्षकों व सहायक शिक्षकों का स्वागत किया गया परिचय प्राप्त करके उन्हें भावी शिक्षकीय जीवन हेतु शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर शिक्षक हरनाचाका गजेंद्र आदिले, पठारीकापा के सुशील कौशिक,गोविंद कुलमित्र,दुर्गेश कश्यप,प्रधानपाठक सुरेंद्र, उर्वशी कश्यप,रामनिवास राजपूत,नरसिंह, डोंगर कश्यप,सहायक शिक्षक बांधा लोमस कौशिक,दिलहरन ध्रुव,शिवकुमार जायसवाल,अश्वनी साहू,लीना कुलमित्र,नीता कश्यप, सन्तोष यादव सहित सभी शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

error: Content is protected !!