
हरिपथ:बिलासपुर-15 अक्टूबर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (भारत सरकार) तथा बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू के 56वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित “स्वदेशी रन फॉर बिलासपुर” कार्यक्रम एक प्रेरणादायक जनअभियान के रूप में सामने आया।
कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन फॉर एनर्जी कंजर्वेशन एंड क्लाइमेट चेंज द्वारा जीवन संस्कार सेवा समिति के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर हजारों महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने एक साथ दौड़ लगाकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक संदेश “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
सुबह 7 बजे CMD ग्राउंड से प्रारंभ हुई इस दौड़ ने अग्रसेन चौक, सत्याम चौक, राजेंद्र नगर चौक, नेहरू चौक होते हुए रिवर व्यू रोड तक का मार्ग तय किया।


श्री साहू ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा-
यह आयोजन केवल दौड़ का नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी गर्व का प्रतीक है। जब युवा आगे बढ़ते हैं, तो राष्ट्र नई दिशा प्राप्त करता है।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली —“हम स्वदेशी अपनाएंगे, भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे।”

पुरुष वर्ग में हेमराज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹31,000, राहुल ने द्वितीय स्थान पाकर ₹21,000, और नैतिक सोनकर ने तृतीय स्थान पाकर ₹11,000 का पुरस्कार जीता।
महिला वर्ग में हर्षा, सरोज और नीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त 25 पुरुष एवं 25 महिला प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹1,100 की राशि प्रदान की गई।
श्री साहू ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह पहल “स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में युवाओं के सामूहिक संकल्प का प्रतीक है।
उन्होंने सभी आयोजकों, सहयोगी संस्थाओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “स्वदेशी केवल विचार नहीं, यह भारत की आत्मा है। हर कदम पर स्वदेशी को अपनाकर ही हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इस अवसर पर धरमलाल कौशिक , पूजा विदानी, मोहित जायसवाल , राजेश सूर्यवंशी तथा संजय दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री साहू ने जन्मदिवस को बनाया सेवा और संकल्प का दिवस — पिता का आशीर्वाद, देवी दर्शन, जनसेवा और जनता से आत्मीय संवाद के साथ मनाया विशेष दिन

दिन की शुरुआत उन्होंने अपने पूज्य पिताजी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने और स्वर्गीय माताजी को स्मरण कर नमन करने से की। श्री साहू ने कहा — “माता-पिता का आशीर्वाद ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है; यही प्रेरणा मुझे समाज और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती है।”
इसके पश्चात् अपने निवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं आत्मीयजनों से भेंट कर श्री साहू ने उनके स्नेह, विश्वास और शुभकामनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का यह विश्वास ही उनके कर्मपथ की ऊर्जा है।
श्री साहू ने सपरिवार पावन आदिशक्ति माँ महामाया देवी के दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने माँ महामाया गौसेवा धाम, रतनपुर में जाकर सेवा कार्यों में सहभागिता की और आशीर्वाद प्राप्त किया।


अपने जन्मदिवस के अवसर पर श्री तोखन साहू ने सेवा भारती मातृछाया पहुँचकर बच्चों के बीच समय बिताया, जहाँ बच्चों की मासूम मुस्कान और उल्लास ने दिन को विशेष बना दिया। इसके पश्चात् दिनभर उन्होंने कोनी, गोबरीपाट, कोटा, सकरी, भरनी और 27 खोली क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से आत्मीय मुलाकातें कीं, जहाँ सभी ने हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया, केक काटकर और पुष्पमालाओं से स्वागत कर अपना स्नेह व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रेम और जनता का विश्वास ही उन्हें निरंतर सेवा और समर्पण के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। दिन का समापन उन्होंने बिलासपुर स्थित कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में वरिष्ठजनों से भेंट और आशीर्वाद प्राप्त कर किया, जिसे उन्होंने समाज की सबसे बड़ी पूंजी और अपनी प्रेरणा का स्रोत बताया।



अपने जन्मदिवस के अवसर पर तोखन साहू ने यह संदेश दिया कि —
“सेवा ही जीवन का उद्देश्य है; जनता का विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है।”