श्रीराम सेवा समिति ने खोला प्याऊ घर

हरिपथ न्यूज ..लोरमी.. 23 मार्च प्रत्येक वर्षानुसार इस साल भी गर्मी के दिनों में राह चलते लोगों के लिए नगर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति के द्वारा लोगों के लिए पानी की सुविधाएं प्याऊ घर का नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के पावन पर्व अवसर पर फीता काटकर शुभारंभ किया गया इस नेक काम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नगर की र
रामकथा समिति को आमंत्रित किया गया था एवं कार्यक्रम
अध्यक्षता वार्ड नम्बर 06 के पार्षद रिक्की सलूजा जी ने किया इस अवसर पर रामकथा समिति के सदस्य नितेश पाठक ने कहा है गर्मी के दिनों में लोगों को पानी पिलाना पूण्य का काम है एवं रिक्की सलूजा ने कहा कि यह काम परोपकार से कम नहीं है । इस अवसर पर जयजय राम राजपूत ,देवानंद, कवि, विक्की ,छत्रपाल, मनीश ,पंकज, सत्या, अजय, सावन, विनोद, रामू
सूरज, दादूराम, मुकेश जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।नोट यह प्याऊ घर गुरुद्वारा चौक के हनुमान मंदिर के पास है एवं इसमें पानी भरने की जिम्मेदारी हमारी टीम की है।