अवैध शराबआबकारीक्राइमन्यूजलोरमी

अवैध महुआ शराब एवं देशी प्लेन के साथ आरोपी गिरफ्तार…

हरिपथ:लोरमी-30 नवंबर  आबकारी विभाग ने ग्राम साल्हेघोरी में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 5 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 2.16 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कलेक्टर  के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी   रविशंकर साय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

29 अगस्त को आबकारी विभाग को गस्त के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम साल्हेघोरी थाना चिल्फी आरोपी त्रिभुवन मिरी के मकान की विधिवत तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से 5 बल्क लीटर कच्ची महुवा शराब एवं 2.16 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा कब्जे आबकारी लिया गया आरोपी के ऊपर आबकारी अधि के धारा 34(1)(क) (च)34(2) एवम 59(क) गैरजमानतीय  अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

कार्यवाही में लोरमी वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक  अमित शाह आबकारी कांस्टेबल  हरि चरण खूँटे  सामिल रहे।

error: Content is protected !!
Latest