अचानकमारग्राम पंचायतन्यूजलोरमीलोरमी (एटीआर)वनविभागवनांचलवाइल्डलाइफविशेष खबरसमस्याहादसा

हाथियों का उत्पात जारी:छपरवा दुर्गा मंदिर प्रांगण के कच्चे मकान को किया क्षतिग्रस्त – महिला ने भागकर बचाई जान…तोड़े पानी टंकी,चट किये राशन..

हरिपथ:लोरमी– 4 दिसम्बर अचानकमार टाइगर रिजर्व के सुदूर वनांचल क्षेत्र केंवची-अमरकंटक मार्ग स्थित ग्राम छपरा में बीती रात हाथियों के दल ने मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप कच्चे मकान को तोड़कर राशन सामग्री को चट कर गए! मकान में रहने वाली महिला ने बच्चों सहित भाग कर जान  बचाई है। भयभीत महिला ने चौक में जाकर ग्रामीणों को आप बीती सुनाई एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर  हाथियों को भगाने का उपाय किए। वन विभाग टीम ने स्थल पहुंचकर मुवायजा प्रकरण बनाने जुट गई है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग ढाई से 3:00 बजे चार हाथियों का जंगली हाथियों के दल ने ग्राम छापरवा के दुर्गा मंदिर के पास खाने की तलाश में हाथियों ने घर पर हमला कर घर में रखे राशन सामग्री को आहार बनाकर घरेलू उपयोग के सामानों को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा दिया है। मकान में निवासरत गंगाबाई पति शिवदयाल अपने बच्चों सहित मकान में निवास करती है,बुधवार की रात चारों हाथियों के दल ने अचानक धमके एवं चिंघाड़  सुनकर महिला ने बच्चों सहित दौड़कर बाहर निकलकर जान बचाई। पीड़ित महिला ने ग्राम  चौक बस्ती में जाकर आप बीती बताई। ग्रामीणों मंदिर के पास पहुँचकर हाथियों के भागने के उपाय किए।

आर्थिक क्षति- ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित के घर में चार कुर्सी, सोलर पैनल लाइट, 500 लीटर के सिंटेक्स पानी टंकी एवं 50 किलो चावल को खाकर सहित मकान को बुरी तरह से ध्वस्त कर जंगली हाथियों ने आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

गौरतलब है, कि चार हाथियों का दल इस समय खरीफ फसल (धान) किसानों के खेतों में रखे खरही एवं घरो में रखे धान को खाने की लालच में जंगली हाथी इस समय बस्तियों की ओर रुख कर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यूट्यूब में खबर

इससे ग्रामीणों में भव्य व्याप्त है,साथ ही घरों के सामने वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मकान के सामने अलाव जलाकर रखवाली करना प्रारंभ कर दिए हैं। एटीआर प्रबंधन ने कर्मचारियों द्वारा सूचना देकर हाथियों से दूर रहने एवं सुरक्षात्मक उपाय ग्रामीणों को बताया जा रहे हैं, जिससे कि आपसी मुठभेड़ एवं जानमाल की रक्षा हो सके।

छपरवा सरपंच अनिल अनंत ने बताया कि  दुर्गा मन्दिर के पास कच्चे मकान को हाथियों ने तोड़कर नुकसान किया है। महिला भागकर जान बचाई है। मुवायजा प्रकरण के लिये वनविभाग को सूचित किया गया है।

error: Content is protected !!
Latest