क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

कोतरी नाला के पास एक पेड़ में ग्रामीण की लाश लटकते मिलने फैली सनसनी , पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथमुंगेली/लोरमी-2 अप्रेल ग्राम सेमरिया में  कोतरी नाला के पास एक डूमर पेड़ में ग्रामीण की लाश लटकती हुई, मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिमरिया में सुबह 8:00 बजे ग्राम के निवासी मृतक के पुत्र प्रिया दास उम्र 39 वर्ष में सूचना दिया कि उसके पिता का लाश गोत्री नल के समीप एक डूमर पेड़ में उसके पिता की शव दउआ 58 वर्ष पिता फागराम कुर्रे की लटक रही है। जिस पर जांच अधिकारी एएसआई लखीराम नेताम तत्काल घटना स्थल पहुँचकर मृतक के लाश को निचे उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम करवाकर परिजन को सुपुर्द किये।

पुलिस ने बताया कि मृतक 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे घर काम मे जा रहा हूँ, करके निकला था,जिसकी लाश कोतरी नाला के पास एक डूमर पेड़ में बुधवार की सुबह तड़के 6 बजे लटकते हुये  ग्रामीणों ने देखकर परिजन को सूचित किया। घटना को लेकर परिवार में मातम छाया है। खबर से गाँव मे हडकम्प मच गया है। फिलहाल मामले में मृतक के पुत्र के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर घटना की विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!