क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमी

कृषक की लाठी डंडे से हमला कर   बेरहमी से हत्या ! पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी..

हरिपथ:लोरमी– 9 जनवरी ग्राम बाँधा में जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले में पुलिस ने पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कार्यवाही कर रही है, एवं लाश को पीएम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे थाना लालपुर में प्रार्थी सुखदेव कश्यप पिता रामकुमार कश्यप निवासी ग्राम बांधा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा अयोध्या अपने बेटे,भाई एवं अन्य साथियों के साथ पुराने ज़मीन विवाद के चलते इसके खेत में आकर इसके पिता रामकुमार के साथ गाली गुप्तार कर लाठी डंडा से मारपीट कर हत्या कर दिए है। पुलिस ने बताया कि तत्काल घटना स्थल पहुँचकर मृतक रामकुमार 60 वर्ष पिता पिता सीताराम कश्यप ग्राम बांधा में अपने खेत किसानी कार्य कर रहा था,उसी दौरान रिश्ते में भतीजा अयोध्या कश्यप एवँ रामफल कश्यप एवं अन्य साथियों के साथ मृतक के ऊपर ताबड़तोड़ लाठी डंडे में वार करने का परिजनों ने आरोप लगाया है।

पुलिस ने प्राथी की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,शव का पोस्ट मॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया संदेहियों/आरोपियों की धर पकड़ एवं पूछताछ जारी है।

एसडीओपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस विवेचना में जुटी है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

error: Content is protected !!
Latest