ऑपरेशन बाज: 30 देशी पाव अवैध परिवहन करते आरोपी पुलिस के गिरफ्त में…

हरिपथ–मुंगेली/पथरिया क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते आरोपी तुलाराम राजपूत के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 2400 विरूद्ध अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त किया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरिया पुलिस को 04 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति शराब भट्टी से अधिक मात्रा में शराब लेकर बस स्टैण्ड पथरिया की ओर जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर बस स्टैण्ड के आगे पकडा गया, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम तुलाराम राजपूत पिता मनहरण राजपूत उम्र 32 वर्ष साकिन छिन्दभोग थाना पथरिया का होना बताया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के थैला में रखे 30 पाव देशी प्लेन शराब 5.400 बल्क लीटर कीमती 2400 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी विरूद्ध थाना में अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रघवीर लाल चन्द्रा थाना प्रभारी , जगदीश प्रसाद कोशले, आरक्षक हलीश गेंदले, सोनू जांगडे, लालजी आनंद, जितेन्द्र सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा है।