मुंगेली/लोरमी

जंगली भालू के हमले से युवक गम्भीर रूप से घायल,ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती….

हरिपथ न्यूज -लोरमी— 14 अप्रेल ग्राम सलगी गिद्धझाला मोहल्ले के युवक वनक्षेत्र में ग्रीष्म मौसमी फल (चार ) तोड़ने गया था। अचानक जंगली भालू ने युवक के उपर हमला कर गम्भीर रूप घायल कर दिया। 50 बिस्तर में घायल को भर्ती कराया गया है। जिसका उपचार किया जा रहा है। वनविभाग ने पीड़ित के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 अप्रेल को खुड़िया वनपरिक्षेत्र सुबह 11 बजे ग्राम सलगी गिद्धझाला मोहल्ला निवासी रमेश पिता अधरु बैगा 26 वर्ष  झिरिया बीट के कक्ष क्रमांक 467 में मौसमी फल चार तोड़ने के लिये गया था। अचानक भालू ने उक्त युवक के ऊपर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घायल अवस्था मे घर पहुँचकर आपबीती परिजनों को दिया। परिजनों ने किसी तरह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। युवक को सिर के पीछे भालू ने गम्भीर रूप से काट नोंचा है,जिसमें उसकी एक हाथ की उंगली भी गायब है। शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आई है। पैर में चोट के निशान है। घायल युवक का ईलाज चल रहा है।

गौरतलब है,की जंगलो इन दिनों ग्रीष्मकालीन फल (चार ) एवं तेंदू को तोड़ने के लिये वनवासी अच्छे दाम में बेचने या खाने के लालच में बीहड़ जंगलो में प्रवेश कर जाते है,जहाँ अक्सर जंगली जानवर से मुटभेड़ हो जाते है। वनविभाग ने तत्कालिक सहायता राशि महज एक हजार परिजन को दिया है।वनविभाग ने मामला में पंचनामा तैयार कर प्रकरण में उचित मुवायजा राशि के लिये उच्चधिकारियो को भेजने की बात कही है। फिलहाल घायल वनवासी बैगा युवक का ईलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!