न्यूजपुलिसमुंगेली

जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में जेल से रिहा बंदियों की जांच कार्यवाही पुलिस ने किया…

सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे पूर्व में सजा प्राप्त, जमानत पर छूटे कुल 18 रिहा बंदियों को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर की गई चेकिंग एवं सभी को अपराधों एवं अवैध गतिविधियों से दूर रहने की दी गई समझाईश।पूर्व में भी संपत्ति संबंधी अपराधों में रिहा 19 बंदियों की चेकिंग कर अपराधों से दूर रहने की दी गई थी समझाईश।

हरिपथमुंगेली– 27 फरवरी जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के उद्येश्य से श पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, रेंज बिलासपुर के आदेशानुसार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार जिले के सम्पति संबंधी अपराधों में केन्द्रीय जेल, जिला जेल एवं उप जेल से छूट अपराधियों, पूर्व में सजा प्राप्त, जेल में निरूद्ध तथा जमानत में छूटे 18 रिहा बंदियों बुलाकर जांच किया गया।

27 फरवरी को चेकिंग कार्यवाही कर पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया जिसमें थाना मुंगेली के 01 रिहा बंदी, थाना लालपुर के 05, थाना लोरमी के 05, थाना जरहागांव के 01 थाना पथरिया के 03, थाना चिल्फी के 01, थाना सरगांव के 01, थाना फास्टरपुर के 01 रिहा बंदियों का परेड लेकर गूजर जाँच एवं वर्तमान चाल चलन की तस्दीक़ी की गई, साथ ही ऐसे आरोपी जो फरार अथवा अदमपता है उनकी भी जानकारी ली गई एवं सभी को अपराधों तथा अवैध गतिविधियों से दूर रहने की समझाइस दी गई। पूर्व में भी मुंगेली पुलिस द्वारा 19 फरवरी को संबंधी अपराधों में रिहा 19 बंदियों की चेकिंग कर अपराधों से दूर रहने की समझाईश दी गई है।

error: Content is protected !!