क्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजमुंगेली

मुंगेली:पृथ्वीग्रीन कालोनी में 30 लाख चोरी करने वाला फरार आरोपी मंजीत दिवाकर गिरफ्तार…

हरिपथ; मुंगेली– नगर के पाश कालोनी पृथ्वीग्रीन मे 04 सुने मकानों का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने वाले फरार आरोपी मंजीत दिवाकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी से 01 नग सोने की अंगुठी, नगदी रकम 35000 रूपये, एवं टी शर्ट को अपराध के दौरान पहने टी शर्ट को  विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339, 340/25 धारा 331 (4), 305 (ए), 317(2),3(5) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही

पुलिस ने बताया कि दिनांक 27.07.2025 को प्रार्थी आयुष राम पिता सुनील कुमार राम ग्राम बुचुवाकापा जरहागांव मुंगेली हाल मुकाम पृथ्वीग्रीन कालोनी फेस-1 मुंगेली जिला मुंगेली का दिनांक 27.7.2025 को लिखीत आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की पृथ्वीग्रीन कालोनी फेस-1 मे 01 माह से सत्येन्द्र बर्मन के मकान में किराये के मकान में रहता है। और पत्नी किरण राम जिला अस्पताल मुंगेली में ओटी में स्टाफ नर्स है दिनांक 27.7.2025 को 8:00 बजे रात्रि प्रार्थी अपने पत्नी व छोटी बच्ची 02 वर्ष को लेकर घर में ताला लगाकर जिला अस्पताल मुंगेली चले गये थे, और दिनांक 27.7.2025 को सुबह करीबन 8.15 बजे वापस डयूटी कर घर आये तो मेनगेट का ताला लगा हुआ था। गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो कमरे का दरवाजा का ताला दुटा हुआ था और कमरे के अदंर आलमारी खुला हुआ था। और आल्मारी में रखा घर बनाने के लिये 2450000 रू एवं पत्नी का सोने का नेकलेस, चैन चुडी, अगुठी, कान काबाली, झुमका तथा चांदी के पायल बिछिया चुडी को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। कुल 29 लाख 80 हजार रू का चोरी हुआ है।

प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 339/25 धारा 331 (4) 305 (ए) बी0एन0एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण के फरार आरोपी मंजीत दिवाकर पिता समारू दिवाकर उम्र 21 साल निवासी दरूवनकापा थाना सरगांव जिला मुंगेली को दिनांक 19.08.2025 को पतासाजी कर हिरासत में लेकर गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम कथन लिया गया तथा चोरी की मशरूका 01 नग सोने के अंगुठी किमती 35000 रू एवं नगदी रकम 35000 रू, एवं घटना के समय पहने टी शर्ट को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी मंजीत दिवाकर के द्वारा दिनांक घटना को अपराध धारा घटित करना सबुत पाये जाने से मुताबिक गिर पत्र के दिनांक 19.8.2025 के विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत नगर के पृथ्वीग्रीन में हुये चोरी के फरार आरोपियों को पकड़ने एवं माल मशरूका की पता तलाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के पर्यवेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया / लोरमी  नवनीत पाटिल के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर फरार आरोपी मंजीत दिवाकर निवासी दरूवनकापा थाना सरगांव जिला मुंगेली की गिरफ्तारी की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  जी०एस यादव, साइबरसेल
प्रभारी सुशील बंछोर की भूमिका रही।

error: Content is protected !!