फोन पे पासवार्ड के माध्यम से 2 लाख 66 हजार की ठगी करने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयों को बिलासपुर, रायपुर से 48 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार…आरोपी बबला साहू को रायपुर से एवं गौरव देवागन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
हरिपथ–मुंगेली– नगर के कालीमाई वार्ड निवासी से 2 लाख 66 हजार रकम फोन पे पासवर्ड माध्यम से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर सलांखो के पीछे पहुँचा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को प्रार्थी किशन चौहान 54 वर्ष पिता सुगन सिंह चौहान निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी के खाता से गुगल पे का पासवर्ड चोरी कर 2,66,000 रकम को विभिन्न व्यक्तियों के खाते में ट्राजेक्शन किया गया है, कि आरोपी गौरव देवागन एवं अन्य के विरूद्ध प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अप.क. 363/2024 धारा 318(4), 3(5). बीएनएस एवं 66 (डी) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी का कथन लिया गया है।
प्रकरण के विवेचना के विवेचना के दौरान प्रार्थी के मोबाईल नंबर से कैस ट्राजेक्शन हुये रकम कि जानकारी संबधित बैंक से प्राप्त करने पर गौरव देवागन एवं नरेन्द्र दीप साहू, के खाता में पैसा जाना पता चला तब संबंधित को व्यक्ति को पुछताछ हेतु तलब कर कर स्टेशन लाकर मेमोरण्डम कथन पृथक पृथक लिया गया जो अपने कथन घटना कारित करना स्वीकार किये।
अभी तक की विवेचना कार्यवाही से पाया गया कि प्रार्थी किशन चौहान के मोबाईल नंबर 9893770313 से आरोपी बबला साहू द्वारा जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक अलग अलग किस्तो में आरोपी गौरव के मोबाईल नंबर 9202284383 में फोन पे के माध्यम से ट्रास्फर कर रकम की ठगी करना पाया गया है। अतः आरोपी बबला साहू 21 वर्ष पिता सुरेन्द्र साहू निवासी हीरालाल वार्ड मुंगेली एवं गौरव देवागन 20वर्ष पिता संतोष कुमार देवागन निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर वार्ड क्रमांक 49 न्यु लोको कालोनी थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर को मुताबिक गिर, पत्रक विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले में दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप निरी. जी.एस यादव प्र.आर. दयाल गवास्कर, यशवत डाहिरे, प्रमोद वर्मा, भुवन चतुर्वेदी गिरीराज परिहार, भेषज पाण्डेकर, राजू साहू मनोज टंडन, नोहर डडसेना, अमीर चतुर्वेदी म.आर बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा।