छत्तीसगढ़न्यूजप्रशिक्षणमुंगेली/लोरमी

निशुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं में जगा रहे हैं, देशभक्त की भावना-पूर्व सैनिक भुपेन्द्र सिंह

हरिपथलोरमी– (स्टोरी लाईन ) पूर्व सैनिक ने क्षेत्र के  युवक -यूवतियों को निशुल्क आर्मी प्रशिक्षण देकर देशभक्ति की भावना को जागने का कार्य कर रहे हैं , उन्होंने अभी तक क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक युवाओं को अग्नि वीर जैसे पदों पर नौकरियों मे युवाओं को ट्रेनिंग देकर अग्रिम भूमिका निभाई है।

पूर्व सैनिक  नायक भूपेंद्र सिंह राजपूत 170 फील्ड तोपखाना राजपूत रेजीमेंट में 16 साल तक सेवा में रहकर देश सेवा किया एवं देश बार्डर में  वर्ष 2005 -6 में हैदराबाद से ट्रेनिंग से अखनूर सेक्टर जम्मू में पहला पोस्टिंग 2005 -06 गुजरात कच्छ भुज, 06-07 कश्मीर कुपवाड़ा सेक्टर 32 राष्ट्रीय राइफ़ल 2007-2010

,राजस्थान 2011-2012,लद्दाख़ 2012-2014,पंजाब पठानकोट 2014-2017,असम 2017-2019,भूटान रेंजअरुणाचल प्रदेश चीन बार्डर 2019-20-21एवं 30 सितम्बर 2021 को सेवानिवृत 2018 से 2020 तक निःशुल्क प्रशिक्षण (अपनी 3 महीने की छुट्टियों में)2021 से अब तक प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे  तक फिजिकल 8 से 9 तक लिखित की तैयारी वर्तमान में लगभग 100 लड़के लडकिया प्रशिक्षण शामिल होते हैं। 

उन्होंने बताया की अग्निवीर में बहुत बच्चे सफल हुए।वर्तमान में हुये अग्निवीर भर्ती में भी 6 फिजिकल पास हुए। कालेज ग्राउंड से फिजिकल की तैयारी किये सब इंस्पेक्टर परिणाम के इंतजार में है।एक असिस्टेंट कमांडेंट का फिजिकल तैयारी भी निःशुल्क करा रहे है। 

यह सभी प्रशिक्षण वह निशुल्क युवक -युवती को प्रदान करते हैं, साथ ही अपने से वरिष्ठ पूर्व सैनिकों से भी प्रशिक्षण स्थल पर बुलाकर उनकी अनुभव साझा कर मार्गदर्शन लेकर युवाओं हौसला बढ़ाते है।

मुंगेली के अलावा दूसरे जिले बिलासपुर,कोरबा,रायगढ़, जांजगीर के बच्चे भी यही रहकर तैयारी कर रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में युवक यूवतियों में देश भावना को जागृत करना है। एवं निशुल्क आर्मी प्रशिक्षण देकर उनके जीवन को सवरना है ,लोगो मे देश के प्रति आस्था को जगाना है।

error: Content is protected !!