मुंगेली

ग्राम पेंड्रीतालाब में विभाग ने आरोपी के निवास में दबिश देकर सात लीटर अवैध कच्ची शराब एवं चालीस किलो महुआ लहान जप्त…

हरिपथमुंगेली ◆ 18 जुलाई को आबकारी व पुलिस विभाग की टीम द्वारा आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्रीतालाब में गौकरण दिवाकर के मकान में दबिश देकर 07 लीटर कच्ची शराब और 40 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आरोपी को जेल दाखिल कर आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टाॅफ हरिचरण खुंटे, महिला नगर सैनिक बिंदिया राजपूत और देवेन्द्र सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!