प्रशासन की कार्यवाही: साढ़े पांच हजार बोरा धान कम मिलने पर बंधवा का राइसमिल सील,मचा हड़कम्प..

हरिपथ:लोरमी– ग्राम बंधवा स्थित से एसएस फूड राइसमिल सह गोदाम को मंगलवार अनुविभागीय अधिकारी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुँचे थे,जहाँ विभागीय भौतिक सत्यापन के दौरान अनियमिता पाए जाने पर साढे पाँच हजार बोरा धान (1761 क्विंटल) कम पाए जाने पर तत्काल सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली रोड स्थित ग्राम भदवा में मुख्य मार्ग पर से फूड में अनुविभागीय अधिकारी अजीत पुजारी ने सहकारिता, खाद्य,मंडी एवं राजस्व की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान चावल धान का भौतिक सत्यापन के दौरान उक्त राइस मिल सहगोदाम में साढ़े पाँच हजार बोरा धान (1761 क्विंटल) धान कम पाए जाने पर तत्काल सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राइस मिल का संचालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया लेकिन नहीं होने के कारण कार्रवाई किया गया। विभाग ने बताया कि विभागीय जांच में अभी तक कितना क्विंटल धान आवाक जावक एवं अन्य का कागजातों का परीक्षण किया जा रहा है।
गौरतलब है, कि राइस मिल 2025 के अक्टूबर माह में ही प्रारंभ हुआ है,कस्टम के लिए धान तो उठाया गया है, परंतु भौतिक सत्यापन में मात्रा में ऑनलाइन कम मिलने पर अधिकारी भी चौक गए।टीम ने बताया कि अभी राइसमिल प्रारंभ नही हुआ है। उक्त जानकारी उन्होंने जिला कलेक्टर एवं अधिकारी को दिया जिसके बाद टीम ने राइस मिलसहगोदाम को तत्काल सील कर दिया। विभाग इस कार्रवाई के बाद से राइस मिल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि एसएस फूड में धान भौतिक सत्यापन पश्चात् अनियमितता पाए जाने पर राइस मिल को एसडीएम, तहसीलदार की टीम एवं फूड/एलाइड के साथ सील करने की कार्यवाही की गई।



