हरिपथ– लोरमी– 1 नवंबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती “एकता दिवस” के अवसर पर गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, कोतरी में मंगलवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम कोतरी इस कार्यक्रम में डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, कोतरी के प्राचार्य हिमांशु कुवनार ने समस्त शिक्षकों व ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वयं रक्तदान कर एकता की मिशाल पेश की। उनके साथ शिक्षिका प्रीति तंबोली, शिक्षक कौशल कुमार गुप्ता व अन्य शिक्षकों ने भी रक्तदान का पुण्य कार्य मे सहयोग किये।
यह आयोजन विद्यालय परिसर में सेवा भारती दुर्गा वाहिनी समिति, मुंगेली के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इसमें जिला अस्पताल मुंगेली यूनिट की टीम का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए समर्थन प्रदान करना था। विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सर ने स्वयं रक्त दान कर इसके महत्व को समझाते हुए बताया कि किस तरह हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी और का भी जीवन बचा सकता है।
इस अनूठी पहल के माध्यम से संचालकों ने जीवन को बचाने के विषय में महत्वपूर्ण योगदान दिये। स्वस्थ समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत की तरह उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर प्राचार्य हिमांशु के साथ, डॉ. रूपेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत साहू, स्वप्निल सिंह, प्रीति तंबोली व अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतरी महाविद्यालय में एकता दौड़ का आयोजन
लोरमी-ग्राम कोतरी के शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ डी के पांडे डॉ डीएस मिश्रा एनएसएस प्रभारी कृष्ण कुमार जायसवाल तथा डॉ कल्पना अभिषेक पाठक ने छात्र-छात्राओं को एकता का महत्व तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणापद उद्बोधन दिया। इस अवसर पर एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का समापन भी किया गया। ग्राम कोतरी में सरदार पटेल की जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में पांच छात्र-छात्राओं ने रक्तदान भी किया इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्री कृष्ण कुमार जायसवाल सहित महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।