आस्थादेवालयधार्मिकन्यूजपरम्परापर्यावरणबेलगहनाविरासतसांस्कृतिक

प्राकृतिक के गोद मे बसे हनुमानगढ़ी आश्रम:स्वामी शिवानंद के सानिध्य में रुद्राअष्टध्यायी पाठ पूजन, अभिषेक…

हरिपथबेलगहना, 25 जुलाई ग्राम टेगनमाड़ा से एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कुरुवार की पहाड़ी में स्थित हनुमानगढ़ी आश्रम में स्वामी सदानंद महाराज की पावन चरण धूलि से तीर्थ बना यह आश्रम अति ही सुंदर एवं रमणिय जगह है। यह आश्रम प्रकृति की गोद में बसा बहुत सुंदर मनमोहक दृश्यो से घिरा हुआ है। सावन के पवित्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के पावन तिथि को स्वामी शिवानंद महाराज के पावन सानिध्य मे षष्टम वर्ष रूद्राभिषेक कार्यक्रम हनुमानगढ़ी आश्रम में संपन्न किया गया । हनुमानगढ़ी आश्रम जो की एक शाखा के रूप में श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

आज स्वामी शिवानंद महाराज का आगमन प्रातः 9.00 बजे हनुमानगढ़ी आश्रम कुरुवार मे हुआ,महराज जी का स्वागत हरिकीर्तन व रामधुन के साथ किया गया, उनके परम सानिध्य में सभी आश्रमो की भांति यहाँ भी भगवान भोलेनाथ जी की रुद्राभिषेक किया गया। श्रावण मास में रुद्राभिषेक का एक विशेष महत्त्व है,पूज्य स्वामी जी के करकमलों द्वारा विधि पूर्वक रुद्रा अष्टध्यायी पाठ कर पूजन एवं अभिषेक कर कार्यक्रम संपन्न किया गया। बताया गया की हनुमानगढ़ी आश्रम में प्रतिवर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी को भव्य मेले का आयोजन होता है।

रुद्रीपाठ व पूजन पश्चात भंडारा एवं भजन संगीत का भी आयोजन किया गया। आचार्य उमेश मिश्रा,गजराज सिंह पैकरा, अशोक शुक्ला,छत्रपाल पटेल, ज्ञानचंद शर्मा,विजय मिश्रा, बालमुकुंद पांडे,राम कृपाल यादव, बलराम यादव,लाला निर्मलकर,चंद्रदीप साहू ,महेन्द्र मिश्रा, रामायण पैकरा,संतोष पैकरा, रवि सरपंच, रजनी पैकरा, आदि श्रद्धालु भक्त सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!