छत्तीसगढ़न्यूजमुंगेलीशिक्षा

एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक व्यवस्था की मांग @ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन..

पौनी में 250 विद्यार्थियों को एक ही शिक्षक के भरोसे स्कुल संचालित हो रहा! ग्रामीणों ने विषय एकल शिक्षिकीय व्यवस्था करने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है…

हरिपथमुंगेली-31 जनवरी जिले के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौनी में एक ही शिक्षक के भरोसे तीन कक्षा संचालित है। कक्षा 6वी 7वी 8वी कुल दर्ज संख्या 250 हैं। एक ही शिक्षक तीनों कक्षा के छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य कराया जाता हैं। जो शासन के नियमानुसार में शामिल नहीं है। और विद्यालय की शासकीय लेखा जोखा को भी करना एक ही शिक्षक के लिए उचित नहीं है। एक ही शिक्षक होने के कारण तीनो कक्षा के छात्र छात्राओं की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रहा है। और अभी आने वाले वार्षिक परीक्षा सामने है।

इस वजह से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौनी के छात्र छात्राओं की भविष्य को ध्यान में रखते हुये एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए शिक्षक की आवश्यकता है।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पौनी में तत्काल शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग किया गया है

error: Content is protected !!