न्यूजभाजपामुंगेली/लोरमी

व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रमोद एवं विकास केशरवानी बने…

हरिपथलोरमी/मुंगेली– 12 मार्च भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक के निर्देश एवं स्थानीय विधायक अरुण साव के अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी घोषणा जिला सयोंजक भागीरथी यादव ने किया सह-संयोजक विकास केशरवानी, प्रमोद साहू की नियुक्ति किया गया है।

विकास केशरवानी

विकास केशरवानी ने विधायक अरुण साव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो दायित्व उन्हें संगठन ने सौंपा है,उसे वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे।

इसी तरह कार्यकारणी में जिला कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल शुक्ला, प्रिन्ट मिडिया प्रभारी उत्तम साहू, सोशल मिडिया प्रभारी घनश्याम यादव, रविन्द्र केशरवानी, अन्नू सोनी, रामरतन राजपूत, संजय निर्मलकर, नोहर सिह, दिनेश कश्यप, छत्तू पटेल, गुलाब अग्रवाल, गोपाल जूनेजा, छत्रपाल जायसवाल, बरतिया यादव, अवध यादव को शामिल किया गया।

error: Content is protected !!