दर्दनाक हादसा: बाईक सवार युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर दर्दनाक मौत…रातभर लावारिस हालत में पड़ा रहा!

हरिपथ:लोरमी-28 नवम्बर विकासखण्ड के अंतिम छोर स्थित ग्राम लगरा खपरीकला के बीच में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। घायल ने घटनास्थल में ही तोड़ा दम दिया। रातभर घटना स्थल पर लावारिस हालत में पड़ी रही। सुबह ग्रामीणों ने देखकर सूचित किया। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है।

फास्टरपुर पुलिस से मिली जानकारी के सूचक ने शिवप्रसाद चंद्राकर पिता बुधराम चंद्राकर उम्र 48 वर्ष निवासी नेऊरगांव थाना कुण्डा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि

28 नवम्बर को थाने 12 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना स्थल ग्राम लगरा ठेंगा बहरा खार मेन रोड 27 की शाम 6 बजे के किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार मृतक लावारिस हालत में रातभर पड़ा था, 28 नवम्बर को सुबह 6 परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। फास्टरपुर पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मृतक का पहचान रघुनंदन चंद्राकर पिता दशरथ चंद्राकर उम्र 35 वर्ष ग्राम नेउर गांव थाना कुंडा कवर्धा के रूप में पहचान हुआ है।
बताया जा रहा है,कि मृतक अपने दीदी जीजा गेन्दू राम चन्द्राकर के यहाँ रैतरा साल्हेघोरी में धान मिसाई करने आया था,वह गुरुवार को वापस खपरिकला में बाजार कर घर लौटूंगा बोला था,लेकिन उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिये लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया किया।
जांचकर्ता उमेद गोयल ने बताया कि रोड एक्सीडेंट से चोट लगने के कारण युवक (मृतक) का मृत्यु हुआ है ।पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर शव का पंचनामा कर पीएम के बाद परिजन के हवाले किया गया।



