धर्म-संस्कृति-कलान्यूजलोरमी
सावन सोमवार: कावरियों की शिवालय में बोल-बम की गूंज…

हरिपथ–लोरमी, 4 अगस्त-पवित्र सावन महीने के आखिरी सोमवार को बोल बम कांवरिया समिति के द्वारा कांवड़ यात्रा शिव घाट मंदिर से जल लेकर बाबाघाट शिव मंदिर जलाभिषेक किया गया। इस दौरान नगर एवँ क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बोलबम की गूंज से भक्तिमय माहौल हो गया।
कांवड़ यात्रा में यह छोटी कांवड़ यात्रा हर साल बोल बम कांवरिया समिति लोरमी के द्वारा किया जाता है। बाबाघाट में शिवलिंग के सामने नन्दी महराज का विशाल मूर्ति स्थापना होगी।


कांवड़ यात्रा में राजकुमार ढीमर,सोहन डड़सेना पार्षद, संजय राजपूत, सूरज राजपूत, आशीष सोनी, विनोद साहू, मुकेश जायसवाल, सोनू डड़सेना,पुकु वैष्णव, रागिनी डड़सेना, नंदिता डड़सेना, पुर्णिमा,लिटिल मास्टर टीम, अंश भव्या,तन्नू, हर्षिता, आदि मौजूद रहे।

