छत्तीसगढ़न्यूजलोरमी (एटीआर)वनविभागवाइल्डलाइफस्वास्थ्य

एटीआर में शियार ने एक 10 वर्षीय बच्चे को किया घायल!सावधानी बरतने गाँव में विभाग ने करवाया मुनादी…

हरिपथलोरमी-3 नवम्बर एटीआर के सुदूर वनाचंल क्षेत्र ग्राम बम्हनी में एक 10 वर्षीय बच्चे को शियार ने काटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने विभाग की मदद से घायल का उपचार करवाया।विभाग ने घायल बच्चे के परिजन को तत्कालिक  आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एटीआर के सुरही रेंज के ग्राम बम्हनी में सोमवार की सुबह 10.30 जंगली शियार घर के बाहर खेल रहब 10 वर्षीय ओमकार पिता अर्जुन सिंह टेकाम निवासी ग्राम बम्हनी के ऊपर अचानक हमला कर घायल कर दिया,इसको लेकर गांव बच्चे के चीख पुकार सुनकर बच्चे को बचाया। परिजन ने बताया कि बच्चे के मुंह को नोचने व काटने से खून से लथपथ ग्राम के  उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया।घटना से एक बार फिर से दहशत व्याप्त है। 

मुनादी करते

गौरतलब है,की एटीआर में बीते तीन माह बाद एक बार फिर से शियार का खौफ लौट आया है,विभाग ने सावधनी बरतने के साथ गाँव मे रात घर से बाहर निकलने सावधानी के लिए आगाह किया है। वही ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाया गया।

सुरही वनपरिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत विक्रम ने बताया कि घायल बच्चे के उपचार के बाद परिजनों को तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया गया है।गाँव मे शियार से सावधान रहने मुनादी कराया गया है। 

error: Content is protected !!