दो हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत: पूर्व पार्षद के पुत्र धान थ्रेशर मशीन में फंसने से मौत, अज्ञात वाहन के ठोकर से युवक मृत

हरिपथ:लोरमी– 26 नवम्बर नगर के दो बड़े हादसों में दो नौजवान युवकों की मौत से क्षेत्र में सन सनी फैल गयी। मुंगेली रोड झाफल रोड एक कि बड़ीअज्ञात वाहन पीछे से जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया ,जिसमें नगर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई, दूसरा नगर के वार्ड 1 पुटुपारा में धान मिसाई के दौरान 30 वर्षीय युवक धान थ्रेसर में पैर फिसलकर मशीन में फंसने से मौत हो गई। दुखद माहौल में परिजनों को संवेदना प्रकट करने लोग पहुँच रहे है। दोनों हादसे में दो युवकों की से मौत ने लोगों सकते में डाल दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को झाफल के नजदीक नगर के वार्ड 5 निवासी पूर्व विधायक प्रतिनिधि अविष यादव के भतीजे जय किशन उर्फ गोल्डी यादव 32 वर्ष पिता मुकुंद यादव एवं अपने रिश्ते में दो भाई पुष्कल यादव 18 वर्ष पिता अविष यादव एवं श्रेयस यादव 17 वर्ष पिता मनोज यादव स्कूटी में कृषि महाविद्यालय निर्माण कार्य को देखने गए थे,उसी दौरान मुख्य मार्ग में लापरवाही पूर्वक तेज गति से एक अज्ञात पिकप वाहन रात्रि लगभग 8:30 बजे इसी दौरान तेज गति से पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी।

स्कूटी सवार जयकिशन उर्फ गोल्डी यादव 32 वर्ष एवँ पुष्कल यादव 18 वर्ष एवं श्रेयस यादव 17 वर्ष तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुष्कल यादव के चेहरे एवं श्रेया यादव के शरीर में चोटे आई हैं, जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। वही डॉक्टरों ने गोल्डी यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक ईलाज के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया,परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुँचने पर जयकिशन उर्फ गोल्डी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को मृतक की शव को पंचनामा कर पीएम के लिये 50 बिस्तर अस्पताल रवाना किया गया।
थ्रेशर में चली गई जान– नगर के वार्ड 1 पुटुपारा में मंगलवार को शाम 5:00 बजे वार्ड के पूर्व पार्षद धन्नू साहू के पुत्र महेंद्र 30 वर्ष धान थ्रेसर में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस से मिनी जानकारी के अनुसार मृतक तटेक्टर ट्राली में भरे धान को धान थ्रेसर मशीन में डाल रहा था,इसी दौरान पैर फिसलकर थ्रेशर मशीन के चपेट में आने से युवक का पूरा शरीर ही मशीन में फस गया जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शव को निकालने में जेसीबी की मदद-बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर को निकालने में बड़ी मशक्कत करना पड़ा मशीन के कलपुर्जे को जेसीबी की मदद निकालकर शव को बाहर निकाला गया। मृतक के शरीर टु विभत्स होने के कारण परिजन बेहोश हो गए। दर्दनाक हादसा से वार्ड के लोगों में सिहरन पैदा करने वाली माहौल निर्मित हो रही है? परिजनों को दो दर्दनाक हादसे में दोनो के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए 50 बिस्तर समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में पीएम के लिए रवाना किया गया।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।



