क्राईम /पुलिसन्यूजपथरियामुंगेलीविद्युत विभाग

हादसा:11 केव्ही विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत…

हरिपथ;पथरिया, ग्राम ड़ाकाचाका में टेंट लगाने समय 11 केवी विद्युत तार के चपेट में आने से एक 15 वर्षीय  युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम डाकाचाका मे वर्मा परिवार मे छट्टी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। घर के सजावट के लिए छत के ऊपर टेंट लगाने का कार्य किया जा रहा था। सुबह लगभग 9:30 बजे टेंट लगाते समय घर के 15 वर्षीय नाबालिक युवक प्रभात वर्मा पिता रामगोपाल वर्मा निवासी ग्राम डाकाचका से हाथ मे पकडे लोहे के पाइप छत के ऊपर से गुजरे 11 केवी हाई टेंसन तार के चपेट में आने से करेंट प्रवाहित तार के झटके से युवक छत से निचे जा गिरा। जिसे परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। जहाँ डाक्टरो ने जाँच कर युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर  शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया।

error: Content is protected !!