आपका आशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा,क्षमता एवं हौसला बढ़ाने वाला:अरुण साव,15 पंचायतो में एक करोड़ की सौगात..

हरिपथ:लोरमी– क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्म दिवस पर जगह-जगह 30 से अधिक स्थानों में विभिन्न सामाजिक संगठन ने उनका फूल माला एवं आरती उताकर स्वागत कर केक काटकर आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं प्रेषित किये।

स्वागत में उमड़े लोग– सर्वप्रथम कारवां विश्राम गृह से प्रारंभ हुई जहां निजी अस्पताल संचालक के साजिद खान द्वारा धान तौलकर एवं धान की पारंपरिक पगड़ी पहनकर केक काटा गया। उसके बाद हटरी, नया बस स्टैंड चौक, फवारा चौक, मुंगेली चौक के पास राइसमिल मिल एसोसिएशन के तरफ से नितेश अग्रवाल ने स्वागत किये। नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने परिषद के तरफ से उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने स्वागत किये।थाना के सामने केशरवानी वैश्य समाज द्वारा स्वागत किया गया। पुराना बस स्टैंड, व्यवहार न्यायालय के सामने अधिवक्ता संघ, जनपद पंचायत कार्यालय के सामने जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह के नेतृत्व में उनका महामाल माला से भव्य आतिशी स्वागत किया गया। सरपंच संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में भव्य सरपंचों ने स्वागत किये। मानस मंच के पास ठेकेदार संघ के तरफ से नरेंद्र खत्री, यतिंद्र खत्री,जितेंद्र खत्री एवं ब्राम्हण समाज के तरफ से विश्वास दुबे एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने उनका आदर सत्कार किया। सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल में मनमोहक अंदाज में बच्चों ने बधाई दिए। श्री साव ने बच्चों को चॉकलेट देकर मन मोहा। रक्त दान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। हाईस्कूल ग्राउंड में उन्होंने बड़ी संख्या लोगो की मौजूदगी में केक काटकर लोगो का प्रेम दुलार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये।


स्वागत से अभिभूत विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए अरुण साव ने कहा की यह आयदगर पल है,मैं अपने परिवाजनों के बीच आया हूं, जिस उत्साह के साथ खुशी एवँ आदर के साथ आर्शीवाद दिए है,ये मेरे लिए जीवनभर याद रहने वाला पल है। लोरमी में एक प्रकार से आपका आशीवार्द मेरे लिए ऊर्जा एवँ क्षमता को बढ़ाने वाला है।आपने मेरा हौसला बढ़ाया आपके आर्शीवाद मेरे लिये बहुमूल्य है। इसके प्रति कृतज्ञता एवँ आदर पूर्वक लोरमी मेरे लिए मेरा परिवार है, जब से विधायक बना हूं, लोरमी कैसे आगे बढे इस पर कार्य कर रहा हूँ,आज पूरे प्रदेश में लोरमी की अलग पहचान बन गयी है।लोरमी विकास के लिये नही वरन युवा हर क्षेत्र में जौहर दिखा रहे है,यूपीएसी परीक्षा में क्षेत्र के 6 युवाओं ने सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन कर लोरमी की गौरव बढ़ाया है, खेल से लेकर प्रतियोगी परीक्षा में अव्वल हो रहे है। प्रदेश में एसआईआर मतदाता पुनिरिक्षण का कार्य चल रहा है,जिसमे पुरे प्रदेश में लोरमी प्रथम स्थान पर है। लोरमी पहला स्थान बना है,ओ आखरी तक बना रहे। हम सब को सुनिश्चित करना है। एक भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने नही चुके। हम सब एक जुट होकर लोरमी को आगे बढ़ाने हम सब कार्य करेंगे।
तखतपुर विधायक ठा धर्मजीत सिह ने कहा यहाँ की जनता बेहद प्यार करने वाली है,जिसको भी मिलती है,बहुत ज्यादा मिलता है। श्री साव बिजली, पानी, सड़क, सिचाई,स्वास्थ्य के लिए कार्य कर है , लोरमी कें लिय बड़े कार्य ला रहे है। यहाँ के अलावा हमारे क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर निर्माण कार्यो के लिये राशि स्वीकृत करते है।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि आज जिनका जन्म दिवस है,वे छग में परिवर्तन की सूर्योदय के इतिहास लिखने वाले व्यक्ति है। पूवर्वती सरकार प्रदेश में उखाड़ने का शंखनाद करने वाले अरुण साव थे। आज सुशासन के रथ में सवार होकर विकास की गति को गति दे रहें है।


इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, विनय साहू, गुरमीत सलूजा, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जिला पंचायत सभापति समुंद्र सिंदराम, अनिता साहू,रत्ना काठले, शांति भास्कर, कोमल गिरी गोस्वामी, विक्रम सिंह धनीराम यादव, रवि शर्मा, महाजन जायसवाल, कुंती डॉ उदय जायसवाल ,मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, लेखराज ठाकुर, राजेन्द्र साहू , दिनेश कश्यप, दिनेश साहू, विश्वास दुबे, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, विकास केशरवानी,घँशु राजपूत, नरेन्द्र खत्री, राकेश छाबड़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय, जवाहर दिवाकर,जीवन साहू , जनमेजय जायसवाल,नारद जायसवाल , माधव तिवारी ,ओकार खत्री ,अवीश यादव,घनश्याम यादव ,विरेन्द्र गुप्ता, नितेश अग्रवाल,यतिंद्र खत्री, कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी भोजराम पटेल, एसडीएम अजित पुजारी, डीएफओ अभिनव कुमार, सहित अन्य सामिल रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन दिनेश साहू एवं स्वागत भाषण गुरमीत सलूजा ने किया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गाँव मे विकास कार्यो के लिए दिए 1 करोड़ की सौगात…

लोरमी-उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अपने जन्म दिवस पर उनके अनुशंसा पर ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यो के लिये आयुक्त, आदिम जाति तथा अनु. जाति विकास विभाग मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए प्रावधानित राशि में से पुनरावंटन की स्वीकृति एवं अध्यक्ष, “मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण” द्वारा क्षेत्रीय आवश्यकताओं एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विधायक अरूण साव उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर ‘संलग्न सूची अनुसार 15 कार्यों के संपादन हेतु रूपये एक करोड़ की स्वीकृति प्रदान किया गया है।

स्वीकृत कार्यों का विवरण- अहाता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम पंचायत कठौतिया में 10 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत लाखासार 5 लाख, दुर्गा मंच निर्माण कार्य, ग्राम भारतपुर 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, महामाया मंदिर के पास, ग्राम पंचायत चेचानडीह 7 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला से मंडल तालाब तक, मोहबंधा में 7 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, ठाकुरदेव के पास, सेमरसल 10 लाख, शेड निर्माण कार्य, मानस मंच के सामने तेलियापुरान 10 लाख,


सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, राजा साहू के घर से पूनाराम साहू के घर तक, ग्राम पंचायत मसना 7 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य बबलू अनंत के घर से छेदी पात्रे के घर तक पैजनिया 7 लाख, दुर्गा मंच निर्माण कार्य, सेमरापारा में ग्राम पंचायत बिचारपुर 7 लाख, पेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डिंडौल 7 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, मेन रोड से प्राथमिक शाला भवन तक, ग्राम पंचायत घठोली 7 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य पिरिया के घर से जानी के घर तक, ग्राम कंसरा, ग्राम पंचायत कारीडोंगरी 5 लाख, सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, फूलसिंह के घर से तालाब तक, ग्राम पंचायत पिपरखूंटी 5 लाख, गणेश मंच निर्माण कार्य, ग्राम भरतपुर में 3 लाख स्वीकृति प्रदान किया गया है। उक्त ग्राम के सरपंच एवँ ग्रामीणों उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

राइसमिल एसोसिएशन के पदाधिकारी नितेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल,राजकुमार अर्तानी, अतुल राजपूत
मनोज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, कलीम बगड़िया
सम्यक अग्रवाल, राकेश रोहड़ा, तनय अग्रवाल
मनदीप जी, टीका राम साहू, बनवारी लाल अग्रवाल
पवन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल,निखिल अग्रवाल मौजूद रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा के नेतृत्व में एवँ पार्षद सभापति पूर्णिमा घनश्याम यादव ने फलों से तौलकर अरुण साव का अभिनंदन किया।


लोरमी विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थित सहित तखतपुर के विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह के साथ अरुण सामने के काट कर अपना जन्मदिन मनाया।



