जुआ खेलते 09 प्रकरण मे 41 जुआड़ियान के विरूद्ध पुलिस ने किया कार्यवाही…

हरिपथ:मुंगेली– पुलिस द्वारा 41 जुआड़ियानों को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया,9 प्रकरणों में 52 पत्ती ताश, नगदी 23310 रूपये जप्ती कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
– पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आसमाजिक तत्वों एवं अवैध रूप से जुआ खेलने वालो के विरूद्ध *‘‘ऑपरेशन बाज’’* अभियान चलायी जाकर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया एवं अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकार मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर.घृतलहरे के मागदर्शन मे ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत थाना सिटी कोतवाली, लालपुर, जरहागांव एवं सायबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, थाना लालपुर, थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते घेराबंदी कर कुल 09 प्रकरण मे 41 जुआड़ियान से नगदी रकम 23310 रूपये बरामद कर जुआड़ियानों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटगांव मे जुआड़ियान 1.शंकर साहू पिता परसुराम उम्र 40 वर्ष निवासी चमारी 2.रंजीत धु्रव पिता प्रकाश चंद्र उम्र 23 वर्ष निवासी तुलसीकापा 3.लार्ड लियेन्डर मोहले पिता कन्हैया लाल उम्र 21 वर्ष निवासी भटगांव 4.संजय साहू पिता नरबद उम्र 35 वर्ष निवासी भटगांव थाना सिटी कोतवाली के फड़ एवं पास से नगदी 8260 रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया गया।
थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुआंगांव गौठान* व पानी टंकी के पास जुआड़ियान 1.देवीराम कश्यप पिता गणेश राम उम्र 40 वर्ष 2.रामप्रसाद कश्यप पिता निहोरा उम्र 37 वर्ष 3.काशा साहू पिता बेदुराम उम्र 35 वर्ष 4.सुशील साहू पिता शिवकुमार उम्र 28 वर्ष 5.सुखदेव गेदले पिता अंजोरा उम्र 54 वर्ष 6.सखाराम साहू पिता बोदीराम उम्र 34 वर्ष 7.गोविन्द साहू पिता फलित राम उम्र 19 वर्ष 8.पंकज कश्यप पिता लीलक राम उम्र 21 वर्ष 9.परमानंद साहू पिता मनोज उम्र 20 वर्ष 10.रामेश्वर साहू पिता गोवर्धन उम्र 40 वर्ष 11.बड़कु कश्यप पिता छोटे लाल उम्र 19 वर्ष सभी निवासी कुआंगांव के 02 प्रकरण मे फड़ एवं पास से कुल नगदी 4870 रूपये, 52 पत्ती ताश जप्त किया साथ ही *ग्राम बिरगहनी सोसायटी के पास* 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआड़ियान 1.लक्ष्मीनारायण परिहार रामप्यारे उम्र 43 वर्ष 2.अमन पहारे पिता बिहारी लाल उम्र 28 वर्ष 3.धर्मेन्द्र डिंडोरे पिता धन्नु लाल उम्र 35 वर्ष 4.संतोष कुमार पिता रीतराम उम्र 42 वर्ष 5.नरेन्द्र परिहार पिता आजुराम उम्र 35 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी के फड़ एवं पास से जुमला नगदी 1370 रूपये जप्त किया गया।



थाना लालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनोहरपुर के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआड़ियान 1.अंकित यादव पिता जल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोड़खाम्ही थाना लोरमी 2.मनोज कुमार टंडन पिता पुरूषोत्तम उम्र 38 वर्ष 3.भास्कर बंजारा पिता तिरिथराम उम्र 38 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना लोरमी 4.हीराप्रसाद टोण्डे पिता उमेंद दास उम्र 40 वर्ष निवासी बरबसपुर 5.गणेश राम साहू पिता हगरू उम्र 50 वर्ष 6.राजकुमार टंडन पिता हेमंत उम्र 25 वर्ष 7.नवीन पात्रे पिता माधरी प्रसाद उम्र 26 वर्ष तीनो निवासी मनोहरपुर थाना लालपुर 8.संतोष कोशले पिता बलीराम उम्र 35 वर्ष को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनसे 02 प्रकरण मे फड़ एवं पास से जुमला नगदी 5000 रूपये जप्त किया गया। साथ ही ग्राम सुरजपुरा मे जुआ खेलते जुआड़ियान 1.दिलीप खुंटे पिता लोकनाथ उम्र 40 वर्ष 2.रामेश्वर खुंटे पिता भुवन उम्र 18 वर्ष 3.रितेश दिवाकर पिता जितु उम्र 22 वर्ष 4.संजीव खांडे पिता विजय कुमार उम्र 23 वर्ष 5.लोभन खुंटे पिता भुवन उम्र 22 वर्ष 6.विनोद कुमार पिता लोकनाथ उम्र 42 वर्ष 7.तलेश्वर खुंटे पिता गोविंदराम उम्र 28 वर्ष 8.पालसिंह कुर्रे पिता स्व.तितरा उम्र 37 वर्ष 9.कमल दिवाकर पिता रतीराम उम्र 45 वर्ष 10.गुलशन कोशले पिता छोटेलाल उम्र 25 वर्ष 11.रंजीत खुंटे पिता तिलौंजी उम्र 20 वर्ष 12.लक्ष्मण खूंटे पिता दिलीप उम्र 20 वर्ष 13.अरविन्द नवरंग पिता निरंजन उम्र 35 वर्ष सभी निवासी सुरजपुरा थाना लालपुर को पकड़े जिनसे 03 प्रकरण मे जुमला 3810 रूपये जप्त किया गया।

थाना सिटी कोतवाली, लालपुर, जरहागांव मे 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़े गये 09 प्रकरण मे कुल 41 जुआड़ियानो से जुमला रकम 23310 जप्त कर छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।