उप मुख्यमंत्री अरूण साव: ने सूरक्षा के दृष्टिकोण से लोरमी नगर के चौक चौराहों पर 40 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का किये लोकार्पण, 24 घण्टे होगी मानिटरिंग…

लोरमी@हरिपथ– उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने स्मार्ट सुरक्षा प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 45 लाख रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क का लोकार्पण किया। नगर के 17 प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 40 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिसे थाना लोरमी में रियल टाइम में 24 घण्टे मानिटरिंग किया जावेगा, उन्नत तकनीकों के द्वारा त्वरित, प्रभावी और सटीक कार्यवाही करने में सफलता मिलेगी साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से महिला एवं संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी, लुट, डकैती, गंभीर अपराध जैसे अन्य अपराधों की निराकरण में सहायक सिद्ध होगी।

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रणाली केवल निगरानी तक सीमित नहीं, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया को भी सुदृण बनाएगी।


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि लोरमी शहर के चौक चौराहों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा मुंगेली जिले को स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण बढ़त दिलाएगी और जनता की सुरक्षा में एक नया आयाम जोड़ेगी साथ ही सुरक्षा की की दृष्टिकोण से दुकानों, घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने आम जनता,व्यापारियों को भी अपील की गई।



