गांव, गरीब, किसान, वनवासी , युवाओं,महिला वर्ग एवं समाजिक उत्थान के लिये भुपेश सरकार ने अनेक कदम उठा रही –लेखनी

ग्राम नवरंगपुर में 20 लाख की लागत से निर्माण होने वाले समाजिक भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया।
हरिपथ न्यूज◆लोरमी–27 फरवरी को प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल द्वारा लुनिया समाज की मांग पर 20 लाख के भवन निर्माण के लिये राशि स्वीकृत कर शासकीय विभागीय के द्वारा कार्य एजेंसी दिया है। लेखनी सोनू चंद्रराकर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गो के हितों एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में अथक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसान, वनवासी से लेकर युवाओं और महिला समूहों के आर्थिक उत्थान के लिए योजना और कार्यक्रम बनाकर लाभ देने का प्रयास कर रही है। सभी समाजों के हितो और उसके सामाजिक उत्थान की दिशा में हम लागतार प्रयास कर रहे हैं । इसी तरह समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहें को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम का अध्यक्षता संजय चौहान महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज आगे बढ़ने की दिशा में कार्य कर रही है।समारोह में धनुष सेन सदस्य केस शिल्पी बोर्ड ने कहा कि सरकार समाज हित मे अनेक कार्य कर रही है। जिसका प्रतिसाद आगे चलकर मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है।
जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव ने कहा कि आने वाले समय ऐसे सरकार की कार्य तक सालों तक याद किया जायेगा। पुरे देश मे अकेला राज्य जो गोबर खरीदी कर सीधे ग्रामीणों को लाभ दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है। गोठान योजना हो या न्याय योजना ये सभी किसानों और गाँव के विकास के रास्ते को मजबूती प्रदान करती है।
कांगेस नेता अशोक सोनवानी ने कहा कि किसानों के खाते में उसकी मेहनत का पैसा सीधे खाते में आ रहा है, भुपेश सरकार विकास का नया अध्याय लिखेगा। ग्रामीणों के जीवन स्तर ऊंचा करने सरकार ने सराहनीय कदम से लोगों में सरकार के प्रति विस्वास बढ़ा है।


कार्यक्रम में जवाहर साहू , खेलन लुनिया, जाकिर हुसैन, उर्मिला यादव, प्रेम नारायण लोनिया , उमेश लोनिया, रेखा देवी लुनिया पप्पू लुनिया ,लोकेंद्र लुनिया, रामधुन लोनिया, भावेश शर्मा, नारायण लोनिया ,दामन लोनिया, मितेश लोनिया, गगन लोनिया ,लोकेंद्र एवं पल समस्त लोनिया चौहान समाज उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पप्पू लोनिया ने किया।