उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजपरम्परालोरमी

गुरूघासीदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक – अरुण साव….

उप मुख्यमंत्री अरुण लंघवाटोला तथा फुलवारी (एफ.) में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

हरिपथलोरमी– 30 दिसम्बर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव विकासखण्ड के ग्राम लंघवाटोला तथा फुलवारी (एफ.) में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य, अहिंसा का संदेश दिया और लोगों को हमेशा सत्य व सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरूघासीदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं, उनके बताए हुए संदेशों को हम सबको अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये।

कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव का पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में तोखन साहू, कोमल गिरी गोस्वामी,वर्षा विक्रम सिंह, गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, विनय साहू, अंजना दास, संजय केशरवानी, दिनेश साहू,राकेश दुबे, , रोहित साहू, सन्तोष साहू(फौजी), धनेश साहू, प्रदीप मिश्रा, राकेश छाबड़ा, विष्वास दुबे, , बादल,रामेश्वर, , विनोद राजपूत, घनेद्र राजपूत, अशोक साहू, धनीराम , राजेन्द्र साहू, सुशील यादव, देवेश खत्री,नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला , राजेन्द्र सलुजा, सुजीत वर्मा, सुरेश श्रीवास, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, सीमांत दास, विनय साहू, विकास केशरवानी, दुष्यंत खत्री, आनंद श्रीवास, बनवारीलाल अग्रवाल, एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!