सड़क में आपसी गुटबाजी: युवक के उपर जानलेवा हमला से मचा हड़कंप, एक गम्भीर रूप से घायल रिफर, पुलिस ने किया मामला दर्ज…

लोरमी@ हरिपथ– 29 अक्टूबर नगर के मुख्य मार्ग में दो नवयुवकों की आपस में विवाद होने से सड़क में हड़कंप मच गया। गुपचुप ठेला संचालक एवं उसके साथी को दो युवकों ने राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक युवक की गंभीर स्थिति में बिलासपुर रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर शाम 5:00 बजे रानीगांव मुख्य में मुख्य मार्ग में महामाया वार्ड निवासी सोम कश्यप 19 वर्ष पिता स्वर्गीय सोम संतोष कश्यप एवं एक अन्य युवक के साथ गुपचुप ठेला लेकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान वार्ड 2 निवासी आरोपी विशाल ध्रुव 19 वर्ष पिता मनीराम ध्रुव एवं प्रेम सारथी 20 वर्ष पिता नंद सारथी दोनों ने मिलकर बाईक से नीचे उतरे एवं पंडरिया मार्ग राणीगांव शोभा वाटिका के पास जैसे आरोपी दोनो युवकों ने राड एवं एक हथियार नुमा औजार से सोम कश्यप के सिर में जोरदार वार कर दिए ,आरोपियों ने कुश के ऊपर वार कर घायल कर दिया। मारपिटाई में घायलों को एकत्रित भीड़ ने किसी तरह नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। विशाल के सिर में गम्भीर चोटे होने के वजह से बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया। वही कुश के हाथ मे चोट की प्राथमिक उपचार कराया गया। इस दौरान सड़क में भीड़ एवं खून से सनसनी फैल गयी।

पुलिस के अनुसार सारा मामला गुटबाजी का है,जो एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहते है।पुलिस ने बताया कि दीपावली समय उक्त घायल युवक ने अपने साथियों के साथ आरोपी के छोटे भाई के साथ मारपीट विवाद हुआ था, जिसमें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसआई श्री गोरले ने बताया कि थाना में प्राथी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 126,(2), 296, 115(2), 351(2), 307, 109, 3,5, बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।



