मंथन अस्पताल सील एवं साहू अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष को डाक्टरों टीम ने किया सील जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर औचक निरक्षण….
लोरमी में फर्जी अस्पताल के भंडाफोड़ के बाद नगर के विभिन्न अस्पतालों के औचक निरक्षण के दौरान दो अस्पतालों में पाए गए गड़बड़िया..
हरिपथ -लोरमी– 30 अक्टूबर जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 तथा नियम 2013 अंतर्गत नगर के विभिन्न निजी चिकिसालयो का आकस्मिक निरीक्षण कर मंथन हॉस्पिटल को सील पूर्ण रूप से सील किये एवं साहू अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष में सील लगाया गया।
30 अक्टूबर को जिला स्तरिय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा ने बताया कि निरिक्षण टीम ने लोरमी नगर के मंथन हास्पिटल के निरिक्षण के दौरान हास्पिटल में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नही पाया गया। हास्पिटल के ट्रामा कक्ष / केजुएल्टि में आवश्यक उपकरण नही पाया गया पूर्व में भी कमियों को पूर्ण नहीं करने के कारण नोटिस जारी कर हास्पिटल संचालक को हास्पिटल का संचालन बंद कर कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। परन्तु हास्पिटल संचालक के द्वारा निर्देशों की अवहेलना करते हुये हास्पिटल का संचालन लगातार किया जा रहा था। हास्पिटल में पर्याप्त प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टॉफ नही पाया गया छत्तीसगढ राज्य उपचर्यागृह रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 तथा नियम 2013 अंतर्गत नियमों का पालन नही करने के कारण हास्पिटल को सील किया गया है।
इसी प्रकार साहू हास्पिटल लोरमी के निरिक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर में विभिन्न अनियमितताएं पायी गई ऑपरेशन थियेटर का रिकार्ड संधारित नही किया गया है एवं मापदंड के अनुरूप पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी पायी गई। नियमों का पालन नही करने के कारण साहू हास्पिटल के ऑपरेशन थियेटर को उपस्थित टीम के द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई है। सभी निजी चिकित्सालयों को नर्सिंग होम एक्ट के नियमों का पालन सुनिश्चित करने निर्देर्शित किया है। भविष्य गया नियमित रूप से सभी हास्पिटल / क्लिनिक / पथोलैब / डायग्नोस्टिक सेंटर का निरिक्षण किया जावेगा। नियमों का पालन नहीं करने पर नर्सिंग होम एक्ट के नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
दल ने नगर स्थित मंथन हास्पिटल, जे.के. हास्पिटल, शांती पाठक क्लिनिक, साहू मल्टिस्पेशलिटि हास्पिटल का आकस्मिक निरिक्षण में प्रमुख रूप से डॉ० एम०डी० तदवें, जिला नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार एवं डॉ. प्रशांत ठाकूर आयुर्वेद अधिकारी सदस्य जिला स्तरिय निरिक्षण टीम के दल सामिल रहे।