हनुमान जयंती पर नगर में निकलेगी विशाल रैली

लोरमी– 6 अप्रेल को सनातन हिन्दू धर्म समिति के तत्वावधान में नगर हृदय स्थल फव्वारा चौक वनविभाग परिसर पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में महाबली हनुमान की जन्मोत्सव व प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
यह रैली फवारा चौक से भव्य रूप में श्रीराम के जयकारों के साथ निकालीगी समस्त क्षेत्र के हिंदुवो के द्वारा आयोजन की तैयारी को लेकर विविध बैठक चल रही हैं, हनुमान चालीसा पाठ में आने वाले सभी श्रद्धलु इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उस दिन हवन पूजा पाठ एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा वन विभाग पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में यह पूरा कार्यक्रम किया जाएगा यह। रैली शाम में पैदल यात्रा पर रहेगी जो फवारा चौक से निकलेगी और वार्ड 14,15 बजरंग चौक रामहेपुर, बिलासपुर रोड, गुरुद्वारा चौक तीनों जगह स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करते हुऐ पुरे नगर का भ्रमण करेगी। आयोजन समिति ने सभी सामिल होने अपील किये है। जन्मोत्सव को सफल बनाने जतिन द्विवेदी, शिवम कश्यप, अजित ठाकुर, निखिल कश्यप, आशुतोष कश्यप ,आशुतोष चौहान ,तुषार कैवर्ते ,अवधेष कश्यप, पिंकू जायसवाल, लक्ष्य राजपुत ,दिपक ध्रुव, तुषार साहु, अंकित कैवर्ते सहित अन्य युवा जुटे है।

