पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर ट्रैक्टर & सात बाईक सहित चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ:लोरमी-31 जनवरी पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को चोरी किये बाईक,ट्रेक्टर एवं चोरी में इस्तेमाल बाईक को जप्त कर एक नाबालिक के खिलाफ विधी सम्मत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी कुंजबिहारी तिवारी निवासी सिद्धी विनायक पेट्रोल पम्प के सामने ने 12 जनवरी को थाना लोरमी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका ट्रेक्टर इंजन महेन्द्रा युवो 275 डीआई क्रमांक सीजी 28 के 5178 जो ड्रायवर द्वारा गायत्री मंदिर लोरमी के पास खाली जगह मे प्रतिदिन की भांति खड़ा किया था जिसे,11,12 जनवरी के दरम्यानी रात्रि ट्रैक्टर को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी मे अपराध क्रमांक 16/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण मे चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि सायबर सेल मुंगेली को तकनीकी एवं मुखबीरी सूचना से प्राप्त हुआ कि ग्राम हरदीडीह निवासी दिलेश सप्रे के द्वारा एक पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर सायबर सेल, लोरमी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये ग्राम हरदीडीह से दिलेश सप्रे को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया।

पुछताछ मे दिलेश सप्रे के द्वारा बताया गया कि पुर्व मे अपने साथी पवन जगत निवासी हरदीडीह, मनीष साहू निवासी राजपुर एवं अपचारी बालक के साथ मोटरसायकल चोरी किये थे, अब बड़ा वाहन ट्रैक्टर चोरी करते है ज्यादा फायदा होगा एक दुसरे को बोलकर लोरमी स्थित स्टेट बैंक तरफ जा रहे थे तो गायत्री मंदिर के पास रखे ट्रैक्टर खाली जगह मे देखकर चोरी करने का प्लान कर चारों 11 जनवरी को रात्रि मे पुर्व में चोरी किये पल्सर एवं पेशन प्रो मे बैठकर लोरमी जाकर गायत्री मंदिर के पास मोटर सायकल को किनारे मे रखकर आसपास कोई नही होने से अपचारी बालक द्वारा पुरानी इस्तेमाली ट्रेक्टर इंजन महेन्द्रा युवो 275 डीआई क्रमांक सीजी 28 के 5178 को अपने वाहन के चाबी से चालु कर ग्राम मनोहरपुर होते हुये ग्राम राजपुर मनीष साहू के घर मे लाये और साथी दिलेश व पवन जगत, मनीष साहू पीछे – पीछे मोटरसायकल मे आये फिर टैक्टर के हुड को मनीष साहू द्वारा अपने घर मे रखकर टैक्टर इंजन को नाबालिग बालक द्वारा देवप्रसाद बर्मन के साथ ग्राम हरदीडीह मे रखा गया है की चोरी के संदेही मनीष साहू, पवन जगत, देवप्रसाद बर्मन को हिरासत में लेकर व अपचारी बालक को साथ मे लेकर पुछताछ करने पर घटना समय को ट्रैक्टर चोरी करना तथा पुर्व मे बघमार मेला मे पेशन प्रो क्रमांक सीजी 28 बी 5154 एवं सीजी 10 ईएल 6748 (02 नग ) मोटरसायकल तथा मुंगेली व्यापार मेला मे एनएस पल्सर 125सीसी क्रमांक सीजी 28 एन 8111 व अन्य जगहो 04 नग मोटरसायकल को चोरी करना बताये।
जिसके माध्यम से तत्काल जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिटी कोतवाली, थाना फास्टरपुर – सेतगंगा मे मोटरसायकल चोरी होने का अपराध दर्ज होना पाये तथा डाटा प्राप्त कर आरोपियों का कृत्य चोरी करना पाये जाने से आरोपी 1.दिलेश सप्रे 2.पवन जगत 3.देवप्रसाद बर्मन 4.मनीष साहू को विधिवत विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठिभुमि भरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अपील:- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की गई कि जिले मे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पास के पुलिस थाना चौकी को सूचना देवें एवं घर, दुकान मे सीसीटीवी लगाने की अपील की गई।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज रामगोपाल गर्ग की मानिटरिंग मे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन मे संपत्ति संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुये जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कों चोरियों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये चोरी के प्रकरण की शत् प्रतिशत बरामदगी कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने साथ ही रात्रि पुलिस गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अति.पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन पर सायबर सेल, थाना – लोरमी, कोतवाली, फास्टरपुर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग- अलग कार्यक्षेत्र बताकर चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने रवाना किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रसाद सिन्हा प्रभारी सायबर सेल,निरीक्षक अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी कोतवाली,, उपनिरीक सुन्दर लाल गोरले, नरेश यादव, नोखेलाल कुर्रे, यशवंत डाहिरे, लिलकराम साहू आर. भेषज पाण्डेकर, हेमसिंह ठाकुर, राकेश बंजारे, राम कश्यप, गिरीराज सिंह, रवि मिन्ज,रवि डाहिरे, राहुल यादव, राजु साहू, दिलेश्वर साहू की अहम भुमिका रही।



