क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

संदिग्ध अवस्था: में मोबाईल दुकान संचालक की मौत ! पत्नी ने छिपाया मृतक का नाम…पुलिस जांच में जुटी..

हरिपथबिलासपुर, 14 जुलाई राजकिशोर नगर निवासी एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 11 जुलाई को सरकंडा थाने पहुंची महिला ने खुद को मृतक की पत्नी बताया और सूचना दी, लेकिन इस दौरान महिला मामले ने मृतक का नाम जांच में गलत दर्ज कराया। पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही पंचनामा की कार्रवाई के दौरान आसपास के लोगों से जानकारी ली गई इस दौरान मृतक का नाम दर्ज नाम से भिन्न मिलने के बाद अधिकारियों के माथे पर बल पड़ने लगा। मामले में जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि सूचनादाता मीरा तिवारी शुक्रवार को थाने पहुंची, उसने बताया कि उसके पति अभिषेक तिवारी पिता जीवन तिवारी उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान घर का दृश्य संदिग्ध था। पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की, तो पता चला कि मृतक का नाम अभिषेक तिवारी नहीं है, जिसके बाद अधिकारियों का माथा ठनक गया। पुलिस ने सूचक पत्नि से पंचनामा के दौरान पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह डेढ़ साल से मृतक के साथ रह रही है, मृतक का असली नाम सुशांत विश्वास पिता विश्वनाथ विश्वास है।

घर से मिली दो बोरी शीशी-मृतक के राजकिशोर नगर स्थित घर से दो बोरी में शराब की शीशी मिली है। इसमें देशी और विदेशी शराब की कई बोतल रखी गई थी। पुलिस मान ही है कि मृतक शराब पीने का आदी था, लेकिन मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है।

मृतक मोबाइल दुकान का संचालक है। पुलिस ने महिला से झुठे सूचना देने की बात कही, जिसपर पत्नी ने बताया कि वह अपने पहले पति का नाम बोल गई, वह डेढ़ साल से अपने पति से अलग रहकर राजकिशोर नगर में सुशांत विश्वास के साथ रह रही थी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर मृग कायम कर लिया है। मर्ग क्रमांक 81/25 दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है।

सरकंडा टीआई नीलेश पांडे ने बताया कि सूचक ने पुलिस को गलत जानकारी दी थी, मौके पर परीक्षण के दौरान नाम का खुलासा हुआ है। पीएम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!